Today Breaking News

टेस्टिंग फायर के आरोपित गए जेल, छुड़ाने के लिए घनघनाते रहे फोन - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गन टेस्टिंग फायर के दोनों आरोपितों को पुलिस ने चालान कर दिया, जहां से दोनों जेल चले गए। पुलिस दोनों असलहों के लाइसेंस को निरस्त कराने के लिए रिपोर्ट प्रशासन को भेजेगी।

सैदपुर नगर के वार्ड-10 निवासी रमेशचंद्र गुप्ता शनिवार की शाम अपनी जनरल स्टोर की दुकान के बाहर हाथ पैर धो रहे थे। उसी समय गोली उनके दाहिने जांघ में लग गई। पुलिस ने मुड़ियार निवासी सुभाष राम व विशुनपुरा निवासी विनोद पांडेय को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बताया था कि वह दोनों टेस्टिंग फायर कर रहे थे। 

इनके पास से दो लाइसेंसी असलहा व 16 कारतूस बरामद किया गया है। रमेश चंद्र गुप्ता का वाराणसी के ट्रामा सेंटर में आपरेशन किया गया है। पीड़ित परिवार ने आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पकड़े गए अमित की घटना में संलिप्तता न पाए जाने पर पुलिस ने छोड़ दिया। कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि असलहा निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भी भेजी जाएगी।

सुभाष को छुड़ाने के लिए घनघनाते रहे फोन

सुभाष और विनोद ने लाइसेंसी असलहे की गोली से रमेश चंद्र गुप्ता घायल हो गए। उधर, सुभाष के पकड़े जाने के बाद चंदौली के एक माननीय समेत कई नेता उसकी पैरवी में पुलिस को फोन करने में लगे थे।

 
 '