Today Breaking News

मौसम विभाग का अलर्ट अगले तीन दिन होगी जमकर बारिश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले 72 घंटों तक यानि 3 दिन के लिए मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में जमकर बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। टर्फ लाइन में विचलन हो रहा है लेकिन अभी भी इसका असर इस क्षेत्र में बना रहेगा।

वहीं अधिकतम तापमान 35.1 और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार पारा 36 डिग्री तक जा सकता है और बादलों की आवाजाही रहेगी। कई इलाकों में बौछारों की संभावना भी जताई है। बारिश होने से उमस से राहत मिलेगी।

बता दें कि बारिश ने पिछले 21 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 03 / 04 अगस्त के दिन वर्ष 2003 में 49.8 मिमी बारिश हुई थी। इसके बाद वर्ष 2022 में 57.4 मिमी बारिश हुई। वर्ष 2004 में 07.0, 2008 में 0.8, 2010 में 11.5. 2014 में 21.2, 2019 में 27.8 और 2020 में 40 मिमी बारिश हुई। 2001 से अब तक शेष वर्षों में वर्षा शून्य रही। वहीं अगस्त माह की शुरुआत से ही मानसून सक्रिय है। फिलहाल अभी अगले 48 से 72 घंटों तक यह सक्रियता बनी रहेगी। पहले 52 मिमी और अगले ही दिन 57.4 मिमी बारिश ने शहर की प्यास को काफी हद तक कम कर दिया है।

अगस्त हमेशा रहा है ठीक

वर्ष 2021 में अगस्त माह में 186 मिमी बारिश हुई है। वर्ष 2020 में 353.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। पिछले 20 वर्षों में 2004 में सबसे कम 98 मिमी, 2006 में 34.7 मिमी, 2014 में 52.9 मिमी बारिश हुई थी। सबसे ज्यादा वर्षा 2008 में 320.4 मिमी, 2018 में 365.3 और 2020 में 353.2 मिमी वर्षा हुई थी।

'