Today Breaking News

पीजी कालेज गाजीपुर के शिक्षक और छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अलग जनपद में अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शनिवार को पीजी कालेज गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर राघवेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली।

तिरंगा यात्रा सीएमओ ऑफिस, रिवर बैंक कॉलोनी, एसपी आवास होते हुए विकास भवन तिराहे से वापस महाविद्यालय परिसर में आयी। इस दौरान प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र पांडेय ने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों से कहा कि सभी को अपने घरों पर राष्ट्रीय शान के प्रतीक तिरंगा को पूरे मान सम्मान के साथ फहराना चाहिए। ऐसे दिशा निर्देश शासन से भी प्राप्त हुए हैं। लेकिन इस दौरान सभी को तिरंगा प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान देश के सभी नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में एनसीसी थल सेना इकाई, नेवी इकाई के साथ ही अलग-अलग संकायों के शिक्षकों और छात्रों ने हिस्सा लिया।

#GhazipurNews #GhazipurLatestNews

'