तीन जोड़ी ट्रेनों में बढ़ेगी वातानुकुलित बोगियों की संख्या, यात्रियों को होगी सुविधा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने वाराणसी से गुजरने वाली तीन जोड़ी गाड़ियों में वातानुकुलित बोगियों की संख्या बढ़ाने का एलान किया है। इसके तहत दो अक्टूबर से चलने वाली 22535 बनारस- रामेश्वरम् एक्सप्रेस एवं पांच अक्टूबर से चलने वाली 22536 रामेश्वरम- बनारस एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के दो कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के एक कोच के स्थान पर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच लगाए जाएंगे।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के पांच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, तथा एलएसएलआरडी के एक कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।
इसी तरह तीन अक्टूबर से चलने वाली 15159 छपरा- दुर्ग एक्सप्रेस एवं चार अक्टूबर से चलने वाली 15160 दुर्ग- छपरा एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के दो कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी दो कोच लगाए जाएंगे। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के पांच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक तथा एलएसएलआरडी के एक कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।
23 नवम्बर से चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस एवं 24 नवम्बर से चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज- गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के दो कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच होंगे। इसमें जनरेटर सह लगेज यान के एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक तथा एलएसएलआरडी के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
आज से वाराणसी - सिंगरौली इंटरसिटी सहित दो जोड़ी ट्रेनों की सेवा बहाल
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने वाराणसी - सिंगरौली इंटरसिटी ट्रेन को एक अगस्त से चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत गाड़ी संख्या - 13345 वाराणसी - सिंगरौली इंटरसिटी सप्ताह में प्रत्येक सोमवार, मंगलवार , बुधवार और गुरुवार को संचालित होगी। दोपहर 12.55 बजे कैंट स्टेशन से चलकर रात्रि 9.15 बजे सिंगरौली पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या - 13346 सिंगरौली - वाराणसी इंटरसिटी उक्त तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से सुबह 6.05 बजे प्रस्थान करेगी।
दोपहर 2.10 बजे वाराणसी आगमन होगा। इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने चार अगस्त से वाराणसी - शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन बहाल करने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या - 13343 वाराणसी - शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेसगुरूवार, शुक्रवार और शनिवार को कैंट स्टेशन से दोपहर 12.55 बजे रवाना होगी। रात्रि 9.40 बजे तक शक्तिनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या - 13344 शक्तिनगर - वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह 5.30 बजे शक्तिनगर से बनकर चलेगी। दोपहर 2.10 बजे तक कैंट स्टेशन आएगी।