Today Breaking News

गंगा नहाते दो युवक डूबे, तलाश शुरू - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सुहवल थाना क्षेत्र के दूहिया गांव के पास मंगलवार सुबह गंगा में नहाते समय दो युवक डूब गए। आसपास के लोगों ने डूबता देखकर शोर मचाया लेकिन गंगा के तेज प्रवाह में दोनों बह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के साथ तलाश शुरू कर दी लेकिन गहराई अधिक होने के चलते एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।

कासिमाबाद के सुरवत पाली निवासी शिवम राय पुत्र सुनील राय (19 वर्ष) रविवार को अपने ननिहाल में दूहिया सुहवल आया था। मंगलवार को मामा के बेटे विशाल राय पुत्र संजय राय (20 वर्ष) के साथ गंगा नहाने चला गया। पहले दोनों किनारे पर नहा रहे थे फिर अचानक गहरे पानी की ओर चले गए। गंगा के तेज प्रवाह में पहले एक युवक डूबने लगा तो दूसरे ने बहाने का प्रयास किया।

एक दूसरे को बचाने में दोनों गंगा की धारा में बह गए। घाट किनारे मौजूद लोगों ने शोर मचाया और नाविक ने प्रयास किया लेकिन किसी को बचा नहीं सका। लोगों ने शिवक के नाना परमेश्वर राय को घटना की सूचना दी और पुलिस को भी बुलाया। जानकारी पाकर पहुंची सुहवल पुलिस दोनों युवकों की तलाश में गोताखोरों को लगाया लेकिन गहराई अधिक होने के कारण स्थानीय गोताखोर गंगा नदी में उतरने को तैयार नहीं हुए। पुलिस ने एनडीआरएफ को बुलाया जिसके बाद तलाश का काम शुरू हुआ।

 
 '