अनुपमा की बहू की लाइफ में होगी नए शख्स की एंट्री, परितोष करेगा आत्महत्या की कोशिश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. शो अनुपमा में आपने अब तक देखा कि किंजल फैसला लेती है कि वह शाह परवार के घर से चली जाएगी। पूरा परिवार उसे रोकने की कोशिश करेगा, लेकिन किंजल नहीं मानती है। अनुपमा को जैसे ही इस बारे में पता चलेगा तो वह किंजल को अपने पास ले आएगी। किंजल के अनुपमा के घर जाने के फैसले के बारे में सुनने के बाद परितोष और गुस्से में आ जाता है। वह समर से कहता है कि जिस तरह अनुपमा ने अपना रिश्ता तोड़ा, वैसे ही वह उसका और किंजल का रिश्ता तोड़ देगी। इसके बाद परितोष, समर के सामने आत्महत्या करने की कोशिश करेगा।
परितोष करेगा आत्महत्या की कोशिश
वह ये सब इसलिए करता है ताकी वह किंजल की इमोशनल ब्लैकमेल करके उसके पास वापस चले जाए। लेकिन ऐसा होगा नहीं। वहीं अनुपमा, किंजल को संभालने की पूरी कोशिश करती है तो अनुज भी उसका पूरा सपोर्ट करता है। अनुपमा फिर किंजल को समझाने की कोशिश करती है। वह रिश्तों के बारे में भी किंजल को समझाती है।
वनराज देगा अनुपमा को किंजल की जिम्मेदारी
वनराज और काव्या अनुपमा को लेकर कपाड़िया हाउस आते हैं और वनराज अपनी पोती को अनुपमा की गोद में देता है। वह अनुपमा से कहता है कि अब वह किंजल और पोती का पूरा ध्यान रखें क्योंकि उन्हें यकीन है कि सिर्फ वही दोनों का अच्छे से ध्यान रख सकती है और किंजल को इस सिचुएशन से बाहर ला सकती है।
किंजल की लाइफ में आएगा नया शख्स
वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो किंजल की लाइफ में अब नया शख्स आने वाला है। वह जहां परितोष से नाराज है। वहीं आने वाले एपिसोड में उनकी लाइफ में किसी नए शख्स की एंट्री भी दिखेगी। लेकिन क्या वह और किंजल पास आएंगे या नहीं इस बारे में नहीं पता है।
वैसे अनुपमा, भले ही परितोष से नाराज है। लेकिन वह चाहती है कि किंजल, परितोष को हमेशा के लिए नहीं छोड़े। अगर परितोष माफी मांगता है और उसे अपनी गलती का एहसास होता है तो वह उसे माफ कर देगी।