पाखी को पता चल जाएगा सवी है विराट और सई की बेटी, कहानी में आएगा बड़ा ट्विस्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. शो गुम है किसी के प्यार में इन दिनों खूब ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं। पाखी को भी अब सई के जिंदा होने की बात पता चल गई है। वह सई और सवी को अब घर लेकर जाना चाहती है। लेकिन सई ने मना कर दिया। विराट जिसे लगता है कि सई और जगताप पति-पत्नी हैं। लेकिन पाखी को इस बात पर यकीन नहीं होता है। उसे दोनों के रिश्ते पर शक है। पाखी अब सई और जगताप के रिश्ते का सच जानना चाहती है। वह सई से भी पूछती है, लेकिन वह कुछ नहीं बताी। पाखी इस बारे में सवी से तक से पूछती है।
पाखी फिर सब कुछ देखते हुए ये समझ जाती है कि सवी, सई और विराट की ही बेटी है। अब पाखी इस बात को विराट के सामने लाने वाली है। वह विराट को बता देगी कि सई और जगताप ने शादी नहीं की है।
सई फिर टूट जाएगी
विराट का ऐसा बर्ताव देखकर सई को दोबारा बहुत बड़ा झटका लगेगा। उसे काफी दुख होता है जब वह देखती है कि कैसे विराट, पाखी का हाथ पकड़कर वहां से उसे लेकर जाता है।
विराट अब पाखी और विनायक को वहां से लेकर जाना चाहता है, लेकिन पाखी बिना सई और सवी के जाने से मना कर देती है।
पाखी को होगी बीमारी
ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि पाखी इसलिए सई को वापस लाना चाहती है क्योंकि वह बीमार है। वह सई को वापस घर लाकर उसको विनायक और विराट की जिम्मेदारी उसे देना चाहती है। वह सई से वादा लेगी कि सई हमेशा उसे बेटे की तरह उसका ध्यान रखेगी। खैर ऐसा होगा कि नहीं ये तो अपकमिंग एपिसोड्स में ही पता चलेगा।