Today Breaking News

गाजीपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। झारखंड में हुई लूट और हत्या की बड़ी घटना में शामिल था। जिसपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। जिसे थाना कोतवाली व स्वाट की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि बीती देर रात थानाध्यक्ष कोतवाली के द्वारा अंधऊ मोड़ पर बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार बाइक से दो संदिग्ध व्यक्ति बैरिकेटिंग से बचते हुए व गाली देते हुए आगे भाग निकले। जिस पर प्रभारी निरक्षक कोतवाली द्वारा अपने वाहन से उन संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा करते हुए कंट्रोल रूम को अवगत कराया गया।

दोनों बदमाश को रोकने की कोशिश की गई

कण्ट्रोल रूम की सूचना पर जमानियां मोड़ तिराहे पर चेंकिग कर रहे रजदेपुर चौकी इंचार्ज द्वारा रोकने की कोशिश की गइ। जहां बदमाश ने उन पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भाग निकले। रजागंज चौकी क्षेत्र में चेकिंग कर रही SOG टीम कन्ट्रोल से मिली सूचना पर कोतवाली क्षेत्र की तरफ बढ़ी। SOG टीम व कोतवाली पुलिस के द्वारा सुखदेव चौराहे के पास रेलेव ब्रिज के ऊपर उक्त संदिग्ध बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी की गई।

बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायर कर दिया

घेराबंदी के दौरान भी बच कर भागने का प्रयास करते हुए संदिग्ध मोटरसाईकिल सवार बदमाशों के द्वारा पुलिस टीम पर फिर से फायर किया गया। पुलिस टीम के जवाबी फायरिंग में बाइक सवार एक बदमाश दिलीप यादव निवासी आजमगढ़, के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।बाइक सवार अन्य 01 व्यक्ति भागने में सफल रहा।

घायल बदमाश के पास से 1 तमंचा, 315 बोर, 4 खोखा कारतूस, 315 बोर बरामद, 01 बाइक स्पेलण्डर बरामद किया गया। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

पश्चिम बंगाल के लिए निकली हुई ट्रक की लूट

पूछताछ से ज्ञात हुआ कि वह झारखण्ड के सरायकेला से लोड होकर पश्चिम बंगाल के लिए निकली हुई ट्रक की लूट की घटना व मूल चालक की हत्या की घटना में इनाम घोषित वांछित अभियुक्त है। मालूम हो कि पूर्व में 01 लूट का ट्रक तथा उक्त ट्रक वाहन पर लदे हुए 20,000 किलो लोहे की सरिया भी मुठभेड़ के बाद बरामद किया गया था और इसके तीन साथी भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

 
 '