Today Breaking News

गाजीपुर में होमागार्डों को 3 साल से चुनावी भत्ते का इंतजार, पीड़ितों ने लगाया उपेक्षा का आरोप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. तीन साल बीत गया मगर जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते गाजीपुर जिले के जमानियां व रेवतीपुर ब्लाक अन्तर्गत करीब 40 होमगार्डो /गृरक्षको का विधानसभा उपचुनाव का एक लाख 35 हजार चुनाव ड्यूटी भत्ता आज तक उन्हें नहीं मिल सका, जिसको लेकर होमगार्डों में महकमे के प्रति रोष है। होमगार्डों ने बताया कि बकाए इस ड्यूटी भत्ते के लिए विभागीय अधिकारियों से कई बार मौखिक और लिखित पत्राचार किया गया, मगर उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला।

होमगार्डों ने बताया कि विगत 2019 में प्रतापगढ़ में हुए विधानसभा के उप चुनाव सम्पन्न कराने के लिए उक्त दोनों ब्लाक के होमगार्ड कम्पनी से जवानों को भेंजा गया, जहां पांच दिन में चुनाव सम्पन्न कराने के बाद जवान वापस अपने कम्पनी में आमद करा लिए, बताया कि यह चुनाव ड्यूटी भत्ता पहले पुलिस विभाग से मिलता था, लेकिन जबसे इस भत्ते की देनदारी होमगार्ड विभाग को सौंपी गई है, यह समस्या बनी हुई है। होमगार्ड के जवानों ने बताया कि यह ड्यूटी भत्ता न मिलने से उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा होने लगा है।

विभाग पर उपेक्षा का लगाया आरोप

इस जवानों का कहना है कि हम लोगों के साथ हमेशा उपेक्षात्मक रवैया महकमें के द्वारा अपनाया जाता है। कहा कि पुलिस के साथ हर विषम परिस्थितियों में कदम से कदम मिलाकर सुरक्षा दायित्वों के प्रति सतत सतर्क रहने वाले हम होमगार्ड के जवानों को अपने हक को लेकर तरसना पड़ रहा है। होमगार्ड जवान पुलिस के साथ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विपरीत परिस्थितियों में ड्यूटी दे रहे हैं। बावजूद उन्हें तीन साल से बकाए चुनावी ड्यूटी भत्ते को लेकर तरसना पड़ रहा है ।

जल्द भुगतान कराने की अपील

होमगार्ड के ये जवान थाना चौकियों, वीवीआईपी ड्यूटी, चुनाव, बैंक तैनात किए जाते हैं। समय-समय पर आने वाले विभिन्न त्यौहारों तो कभी कभार तो इन्हें रात्रि ड्यूटी देने के साथ-साथ समन तामील कराना, डाक बही ले जाना लाना और अन्य अहम सेवाएं प्रदान करते रहते हैं। जिला होमगार्ड कमांडेंट तेजप्रताप ने बताया कि वह अभी नये आए है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी,कहा किन कारणों से होमगार्डो का ड्यूटी भत्ता नहीं मिला है। इसकी छानबीन कर जल्द सभी को उनका भत्ता जारी कर दिया जायेगा।

 
 '