Today Breaking News

सई को जलाने के लिए विराट ने किया प्यार का नाटक, समझ गई पाखी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. सई की याद में 9 साल गुजारने वाला विराट अब उसे जिंदा देखकर परेशान है। शो में दिखाया जा रहा है कि वह सई को धोखेबाज मानकर परेशान है और हर किसी पर गुस्सा उतार रहा है। पाखी विराट के फ्रस्ट्रेशन को समझ रही है। वह उसे समझाती है कि परिवारवालों से भड़ास निकाल ले तो उसके दिल को तसल्ली मिल जाएगी। 

हालांकि विराट उनसे कुछ नहीं बताना चाहता। विराट विनायक को हॉस्पिटल ले जाता है औऱ हर किसी से कहता है कि कोई वहां नहीं आएगा। मना करने के बाद भी भवानी वहां पहुंच जाती है। वह सई को वहां देखकर गुस्से से फट पड़ता है। वहीं आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ऐनीवर्सरी पर विराट पाखी को हीरे का हार दिलाता है। पाखी देख लेती है और उसका दिल फिर से टूट जाता है।

भवानी नहीं चाहती, लौटे सई

गुम है किसी के प्यार मे चव्हाण फैमिली सई के जिंदा होने की बात जानकर हैरान रह जाती है। ज्यादा हैरानी लोगों को सवि के बारे में जानकर होती है। भवानी नहीं चाहती कि सई लौटकर घर आए। हालांकि विनायक ने सई से मिलने की जिद पकड़ रखी है। विराट उसे समझाता है कि अब सवि से नहीं मिलना है। भवानी वीनू को सवि से मिलने के लिए जैसे रोकती है उससे विराट भड़क जाता है। 

पाखी समझ गई सई-विराट के मन की बात

इस बीच विराट पाखी को लेकर जूलरी शो रूम में जाएगा जहां उसे फिर से सई दिखाई दे जाएगी। विराट पाखी को ऐनीवर्सरी के लिए गिफ्ट दिलवाने ले जाएगा। वह सुनेगा कि सई वहां अपनी अंगूठी बेचने आई है। वह सई को दिखाने के लिए पाखी को महंगा हीरे का हार पहनाएगा। सई और विराट जानबूझकर एक-दूसरे को हर्ट करने की कोशिश करते हैं। यह बात पाखी भांप जाती है। उसे जानकर दुख होता है कि दोनों एक-दूसरे से अभी भी प्यार करते हैं और दिखावा कर रहे हैं। सई अपनी अंगूठी बेच देगी और पाखी चुपचाप वो अंगूठी ले आएगी। क्या पाखी वाकई बदल गई है? देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि पाखी विराट और सई को मिलवाने के लिए क्या करेगी?

 
 '