Today Breaking News

नहर में गिरी स्कार्पियो तो यात्रियों को बचाने के लिए जान पर खेल गए पुलिस वाले, चार लोगों को बचाया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, सिद्धार्थनगर. सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थाना पुलिस व पीआरवी (पुलिस रेस्पांस व्हीकल) की संयुक्त टीम की सक्रियता से चार व्यक्तियों की जान बच गई। चारो व्यक्ति रात में स्कार्पियों से शोहरतगढ़ कस्बे से अपने घर कठेला की जा रहे थे। नकथर के पास उनकी स्कार्पियों पलटकर नहर में चली गई। पुलिस कर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर स्कार्पियों सवार चारों व्यक्तियों की जान बचाई। अपर पुलिस महानिदेशक 112 अशोक सिंह ने पीआरवी टीम के इस कार्य की खुश होकर उन्हें 28 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है। पुलिस के इस कार्य की हर तरफ तारीफ हो रही है।

कार में यह थे सवार

कठेला थाना क्षेत्र के कोटिया दीगर निवासी समीर सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, राकेश सिंह पुत्र अमरेन्द्र बहादुर सिंह व बसहिया निवासी राजेश यादव पुत्र अवधराम यादव, दिनेश यादव पुत्र राम सजन यादव रात करीब साढ़े 11 बजे स्कार्पियों से अपने घर की तरफ जा रहे थे। वह अभी नकथर नहर के पास पहुंचे थे कि उनकी स्कार्पियों नहर में पलट गई। गनीमत थी शोहरतगढ़ थाने की पीआरवी 1500 वहीं मौके पर ही थी।

पीआरवी व स्थानीय पुलिस ने दिखाई तत्परता

स्कार्पियो को नहर में गिरता देख उन्होंने तत्काल इसकी सूचना शोहरतगढ़ थाने को दी और वह स्कार्पियों में मौजूद सीमर, राकेश, राजेश व दिनेश को पानी से बाहर निकालने में जुट गए। किसी तरह से उन्होंने उन्हें पानी से बाहर निकाला। इस दौरान वहां प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ पंकज कुमार पाण्डेय भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से स्कार्पियो को नहर से बाहर निकलवाया और सभी को सुरक्षित उनके घर भेजा गया।

पुलिस टीम में यह रहे शामिल

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय, आरक्षी नितेश खरवार, आरक्षी आदित्य यादव, आरक्षी पंकज कुमार, मुख्य आरक्षी पीआरवी खरविंद सरोज, आरक्षी विजय यादव, आरक्षी किरन यादव, महिला आरक्षी जूही सिंह, होमगार्ड चालक फूलचन्द्र चौधरी आदि शामिल रहे।

प्रदेश भर में चर्चा में रही पीआरवी टीम

शोहरतगढ़ थाने की पीआरवी 1500 स्कार्पियो सवार चार व्यक्तियों की जान बचाकर प्रदेश भर में चर्चा में रही। अपर पुलिस महानिदेशक 112 ने पीआरवी टीम के इस कार्य की सराहना किया है। उन्होंने कहा है कि पीआरवी जवानों ने जिस तरह से पानी में कूदकर और स्कार्पियो का शीशा तोड़कर घायलों की जान बचाई, वह निश्चित रूप से काबिले तारीफ है। उन्होंने पीआरवी टीम को 28 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया है।

'