Today Breaking News

Jio SIM यूजर्स दें ध्यान! स्मार्टफोन में नहीं हुए ये 3 Bands, तो नहीं चलेगा 5G नेटवर्क, ऐसे करें चेक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अगर आपके पास जियो सिम है और आप 4G नेटवर्क से 5G नेटवर्क में शिफ्ट हो रहे हैं, तो आपके 5G स्मार्टफोन में 3 जरूरी फ्रिक्वेंसी बैंड्स होने चाहिए, तभी आप जियो के 5G नेटवर्क का लुत्फ उठा पाएंगे। जियो के 5G नेटवर्क के लिए स्मार्टफोन में जिन तीन बैंड्स का होना जरूरी हैं, वो बैंड्स हैं - n28, n78 और n258.

दरअसल कई सारी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां दावा करती हैं कि उनके स्मार्टफोन में 12 से लेकर 13 5G फ्रिक्वेंसी बैंड्स मौजूद हैं। लेकिन अगर इन फ्रिक्वेंसी बैंड्स में से जरूरी n28, n78 और n258 फ्रिक्वेंसी बैंड्स नहीं हुए हैं, तो जियो सिम मे 5G नेटवर्क का लुत्फ नहीं उठाया जा सकेगा।

कैसे चेक करें 5G बैंड्स

सबसे पहले स्मार्टफोन की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।

यहां आपको स्मार्टफोन का नाम सर्च करना होगा।

इसके बाद स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में जाकर जरूरी बैंड्स की डिटेल चेक कर सकते हैं।

स्मार्टफोन को रिटेल बॉक्स पर भी स्मार्टफोन कंपनियां 5G बैंड्स की जानकारी देती हैं।

5G नेटवर्क के लिए जरूरी शर्त

अगर आप फोन में 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको तीन जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा।

5G नेटवर्क के इस्तेमाल के लिए पहली जरूरी शर्त है कि आपका स्मार्टफोन 5G स्मार्टफोन होना चाहिए।

वही दूसरी शर्त है कि आप 5G नेटवर्क वाले एरिया में रहते हो, क्योंकि टेलिकॉम कंपनी जियो और एयरटेल की तरफ से चुनिंदा शहरों में 5G नेटवर्क उपलब्ध कराया गया है।

तीसरी शर्त है कि आपके 5G स्मार्टफोन में स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरर्स की तरफ से 5G सॉफ्टवेयर का अपडेट जारी कर दिया गया है।

जबकि चौथी शर्त है कि 5G स्मार्टफोन में जरूरी n28, n78 और n258 फ्रिक्वेंसी बैंड्स होने चाहिए।

जियो की तरफ से कुल चार शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में 5G नेटवर्क उपलब्ध करा दिया गया है। जबकि एयरटेल ने 5G नेटवर्क दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में उपलब्ध कराया है।

'