गाजीपुर में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक निलंबित, गलत तरीके से छूकर पूछता था गंदे सवाल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 6, 7 और 8 में पढ़ने वाली छात्राओं के परिजनों ने शुक्रवार की दोपहर को खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर, प्रधानाध्यापक पर शराब पीकर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। जिस पर कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक के निलंबन और ट्रांसफर की संस्तुति करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित किया।
शराब पीकर ऐसी हरकत करता था प्रधानाध्यापक
गौरतलब है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय रावल के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार काफी दिनों से कक्षा 6, 7 और 8 की छात्राओं को गलत तरीके से छूते हुए। पीरियड्स से संबंधित ऊटपटांग सवाल पूछा करते थे। जिस पर छात्राओं ने इसकी शिकायत विद्यालय की एक अध्यापिका से की। तो उन्होंने छात्राओं से चुपचाप बैठने और प्रधानाध्यापक को समझाने की बात कही। लेकिन इसके बाद भी प्रधानाध्यापक की हरकतें कम नहीं हुईं।
![]() |
निलंबित शिक्षक |
छात्राओं ने परिजनों से की प्रधानाध्यापक की शिकायत
इसके बाद छात्राओं ने गुरुवार को स्कूल से लौटने के बाद प्रधान प्रधानाध्यापक की इन हरकतों की बात अपने परिजनों को बताई। छात्राओं की बात सुनकर आग बबूला हुए परिजनों ने शुक्रवार को प्रधानाध्यापक के खिलाफ लिखित शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार से किया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने छात्राओं, अन्य अध्यापकों और प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार से बात किया।
आक्रोशित परिजनों को एबीएसए ने कार्रवाई का दिया भरोसा
इस दौरान प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार शराब के नशे में पाया गया। मौके पर मौजूद छात्राओं के आक्रोशित परिजन आरोपी प्रधानाध्यापक पर भड़क उठे। जिन्हें खंड शिक्षा अधिकारी और रावल गांव के प्रधान प्रतिनिधि राम प्रसाद यादव ने शांत कराया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने छात्राओं के अभिभावकों से प्रधानाध्यापक के खिलाफ निलंबन और स्थानांतरण की कार्रवाई के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजने का आश्वासन दिया।
इन अभिभावकों ने की शिकायत
संतोष प्रजापति, राकेश प्रजापति, लालमणि देवी, राजीव प्रसाद, मंजू देवी, निर्मला शर्मा, राजेश कुमार, धनंजय प्रजापति, नीरज यादव, सुनीता देवी, जवाहर, अशोक कुमार, अदालत यादव, रिंकू, आरती, शर्मिला देवी, चंद्रकला देवी, संतोष प्रजापति, सुशील कुमार आदि।खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक के खिलाफ छात्राओं के अभिभावकों की शिकायत के साथ निलंबन और स्थानांतरण की कार्रवाई हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा जाएगा।