Today Breaking News

गाजीपुर में आईजी ने दुर्गा पंडालो की सुरक्षा का लिया जाएजा; फिर चलें गए

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भदोही दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी रेंज के सत्यनारायण भी आज गाजीपुर पहुंचे। उन्होंने विभिन्न दुर्गापूजा पंडालों का निरीक्षण किया।

इस दौरान आईजी रेंज वाराणसी द्वारा पंडालों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था और अचानक होने वाली किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए आवश्यक सुरक्षा सामग्री व उपकरणों का भी निरीक्षण किया। दुर्गा मूर्ति स्थापित करने वाले आयोजकों से पंडालों में बालू, पानी व आग बुझाने वाले अग्निशामक यंत्रों को रखने के लिए निर्देशित किया गया।

शहर के काफी पंडालों में सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए थे लेकिन कुछ पंडालों के सुरक्षा बंदोबस्त की हकीकत कुछ और ही निकली। शहर के प्रकाश नगर स्थित एक दुर्गा पूजा पंडाल 11 हजार वोल्टेज की विद्युत लाइन के नीचे स्थापित किया गया है। जिसके चलते लोगों में अनचाहे हादसे की दहशत बनी हुई है। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद कुछ पंडालों में बालू और पानी के बंदोबस्त किए जाने लगे हैं।

शहर के काफी पंडालों में सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए थे लेकिन कुछ पंडालों के सुरक्षा बंदोबस्त की हकीकत कुछ और ही निकली। शहर के प्रकाश नगर स्थित एक दुर्गा पूजा पंडाल 11 हजार वोल्टेज की विद्युत लाइन के नीचे स्थापित किया गया है। जिसके चलते लोगों में अनचाहे हादसे की दहशत बनी हुई है। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद कुछ पंडालों में बालू और पानी के बंदोबस्त किए जाने लगे हैं। 

'