अधेड़ ने अस्तूरे से युवक का रेता गला, हालत नाजूक - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां स्थित सुहवल थाना क्षेत्र अन्तर्गत ढढनी गांव स्थित ग्रामीण बैंक के समीप आज रविवार की सुबह सरेराह एक अधेड़ ने चाय की दुकान पर बैठे 27 वर्षीय युवक अजय राय निवासी ढढनी रणवीर राय का अस्तूरे से गला रेत दिया। जिसके कारण युवक खून से लथपथ होकर अचेतावस्था में युवक जमीन पर गिर पड़ा।घटना की जानकारी होते ही गांव व परिजनों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत अभी भी नाजूक बनी हुई है।
इस घटना के बाबत घायल की मां रेखा ने गांव के ही मनीष राय के खिलाफ हत्या के प्रयास की तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी। इस घटना के चलते मौके पर ग्रामीणों की भीड इकठ्ठा हो गई, हमलावर खुद को पकडे़े जाने के डर के चलते मौके से फरार हो गया। इधर पुलिस को जब गला रेते जाने की सूचना मिलते ही महकमें में हडकंम्प मच गया।
हमलावर की तलाश में की जा रही छापेमारी
मौके पर आननफानन में पहुंची पुलिस ने हमलावर की तलाश में छापेमारी करने के साथ ही घटना की छानबीन में जुट गई। पुलिस को दिए गये तहरीर में घायल की मां रेखा राय ने बताया कि उसका पुत्र अजय राय आज सुबह ढढनी बाजार में समान लेने गया था। इसी दौरान गांव का ही एक मनबढ़ मनीष राय ने मेरे पुत्र के उपर अचानक हमला कर अस्तूरे से उसका गला रेत दिया।
युवक की हालत गम्भीर
वहीं घायल का जिला अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि रक्तश्राव ज्यादा होने से युवक की हालत गम्भीर है,बताया कि घायल के गर्दन पर चौदह टाकें लगे, चिकित्सक ने बताया कि घालय की स्थिति के बारे में अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण है,उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि घायल के मां की तहरीर के आधार पर एक नामजद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। साथ ही हमलावर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।