Today Breaking News

गाजीपुर में 16 हजार से ज्यादा पशुओं को लगी वैक्सीन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में भी पशुओं में लंपी स्किन डिजीज से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्य जोरों से चल रहा है। पशु विभाग की टीम गांव-गांव जाकर पशुओं को टीका लगाया जा रहा है। पशु विभाग ने शासन की ओर से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष टीका लगाने को लेकर पर्याप्त मात्रा में टीका का भंडारण किया हुआ है।

फिलहाल जनपद में इस वायरस के लक्षण पशुओं में नही मिले हैं। लेकिन पशु विभाग लंपी वायरस को लेकर सतर्क है।विभाग की ओर से निरंतर गौशालाओं में पशुओं की देखभाल के क्रम में लंपी वायरस के लक्षण को लेकर जांच की जा रही है। विभाग की ओर से सभी गौशालाओं में पशुओं की खास तौर पर देखभाल की जा रही है।

16885 पशुओं का किया गया टीकाकरण

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शिव कुमार के अनुसार पूरे मुहम्मदाबाद तहसील में अब तक 16885 पशुओं का टिकाकरण किया गया है। विभाग के लोग गांव-गांव में जाकर पशुपालकों से सम्पर्क करके पशुओं को टीका लगा रहे है।इसके साथ ही गौशालाओं में पशुओं को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया है।

पशुपालकों को किया गया जागरूक

पशु चिकित्सा अधिकारी शिव कुमार ने यह भी बताया कि जिले में लंपी वायरस को लेकर पशुपालन से जुड़े लोगों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है।इस रोग को 'गांठदार त्वचा रोग वायरस' भी कहा जाता है। इस वायरस की तीन प्रजातियां हैं। पहली प्रजाति 'कैप्रिपॉक्स वायरस', दूसरी गोटपॉक्स वायरस और तीसरी शीपपॉक्स वायरस हैं।

ये होते हैं लंपी के लक्षण

इस रोग के सामान्य लक्षणों में पशुओं को बुखार आना भी शामिल है। उसके साथ ही इस वायरस के प्रभाव में आने के बाद पशुओं का वजन कम हो जाता है, इसके साथ ही लार निकलना, आंख-नाक का बहना, दूध कम होना भी लंपी रोग के वायरस संक्रमण की लक्षणों में शामिल है। इस वायरस के प्रभाव से पशुओं के शरीर पर अलग-अलग तरह के नोड्यूल(गांठे) दिखने लगता हैं। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर पशुपालकों को तत्काल पशु चिकित्सकों से संपर्क कर पशुओं को दवा दिलाना चाहिए।

 
 '