Today Breaking News

बिहार जाने वाली ट्रेनों में धक्का- मुक्की, स्पेशल ट्रेन से भी राहत नहीं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. लोक पर्व छठ पर बिहार घर जाने की राह आसान नहीं दिख रही है। इस रूट की ट्रेनों में बैठने के लिए गुरुवार को जमकर धक्का - मुक्की हुई। पवन एक्सप्रेस, सिकंदराबाद एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में चढ़ना आसान नहीं था। कैंट स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के सिपाहियों की मौजूदगी में यात्रियों को किसी प्रकार बैठाया गया। ट्वीटर से प्राप्त शिकायतों के आधार पर वातानुकूलित कोच को भी खाली कराया गया।

छठ पूजा पर घर आने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। वाराणसी के रास्ते मुंबई, सूरत व दिल्ली से बिहार जाने वाली ऐसी दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें है। इसके बावजूद लोगों को राहत नहीं मिल रही है।

ये गाड़ियां दबाव करेंगी कम

- दादर से 28 एवं 31 अक्टूबर को 01025 दादर-बरौनी विशेष गाड़ी वाया वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।

- बरौनी से 28, 30 अक्टूबर एवं दो नवम्बर को 01026 बरौनी-दादर विशेष गाड़ी वाया वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।

- दादर से 29 एवं 30 अक्टूबर को 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी चलायी जायेगी।

- गोरखपुर से 29, 31 अक्टूबर एवं एक नवम्बर को 01028 गोरखपुर- दादर विशेष गाड़ी चलायी जायेगी।

- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 अक्टूबर को 02106 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर विशेष गाड़ी वाया वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।

- मुम्बई सेन्ट्रल से दो, नौ, 16, 23 एवं 30 नवम्बर को 09183 मुम्बई सेन्ट्रल- बनारस विशेष गाड़ी चलायी जायेगी।

- बनारस से 28 अक्टूबर, चार, 11, 18, 25 नवम्बर एवं 02 दिसम्बर को 09184 बनारस- मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी चलायी जायेगी।

'