Today Breaking News

सुबह से बादलों ने गिराया पानी और पारा, लगातार हो रही बरसात ने दी राहत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पूर्वांचल में कई दिनों से बादलों की आवाजाही का रुख बने रहने के बीच अब दोबारा बादलों ने झमाझम बरसात करा ही दी। रात से ही बादलों की आवाजाही होने के बाद नमी में इजाफा होने के साथ ही बारिश होना तय हो चुका था।

तड़के आसमान पूरा बादलों के कब्‍जे में रहा तो दिन चढ़ने के साथ ही रिमझिम और फ‍िर झमाझम बरसात शुरू हुई जो दिन चढ़ने तक अनवरत जारी रही। सुबह बारिश होने के साथ ही ठंडी हवाओं का भी असर रहा और बारिश ने पारा भी गिरा दिया।

तड़के बादलों के साथ ही ठंडी हवाओं का भी जोर रहा और रह रहकर हो रही बरसात की वजह से ठंडक का अहसास भी सुबह होता रहा। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख और बेहतर होगा। लेकिन, उसके पूर्व लौटता मानसून पर्याप्‍त बारिश करा सकता है। इसकी वजह से मौसम का रुख सुहावना बना रहना तय है। वहीं बारिश खत्‍म होने के बाद अब अंचलों में कुहासा कोहरे का रूप लेने लगेगा। इसी के साथ ही पूर्वांचल में मौसम का रुख सर्दियों की ओर होना शुरू हो जाएगा। 

वाराणसी में बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से दो डिग्री कम रहा। न्‍यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से एक डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता अधिकतम 95 फीसद और न्‍यूनतम 93 फीसद दज किया गया।

मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे सप्‍ताह बादलों की आवाजाही का रुख बना रहेगा और वातावरण में नमी का स्‍तर बने रहने से बारिश और बा‍दलों की सक्रियता का दौर भी बना रहेगा। माना जा रहा है कि अब मानसून विदायी के पूर्व पर्याप्‍त बारिश भी कराएगा। अगले दो दिनों तक बेहतर बा‍रिश के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं।

 
 '