Today Breaking News

पंचायत में साली से निकाह की सहमति पर बीवी ने शौहर को जड़ा थप्पड़, चार बच्चों का बाप है युवक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, संभल. संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपनी साली के साथ सोमवार की रात कहीं चला गया था। मंगलवार को गांव के जिम्मेदार लोगों ने बुलाया और पंचायत में बैठाया गया। पंचायत ने साली के साथ निकाह करने की इजाजत दे दी। जिसका युवक की बीवी ने विरोध किया और शौहर को भरी पंचायत में थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पंचायत का फैसला भी टल गया। युवक और उसकी प्रेमिका साली को पुलिस हिरासत में दिया गया है।

युवक गांव के चौकीदार का बेटा है। जिसकी शादी करीब नौ वर्ष पहले करीबी गांव निवासी युवती से हुई थी। चार बच्चे भी हैं। अब कुछ दिनों से युवक का प्रेम-प्रसंग अपनी साली से शुरू हो गया। परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो कई बार विवाद भी हुआ। इन्हीं बंदिशों को तोड़ते हुए युवक अपनी साली को लेकर सोमवार की रात कहीं चला गया था। जब मामले की जानकारी कुछ जिम्मेदार लोगों को हुई तो युवक और उसकी प्रेमिका साली को गांव बुलाया गया।

पंचायत में फैसला हुआ कि युवक साली से निकाह करेगा। इसमें शर्त यह रखी गई कि पहली बीवी से जो चार बच्चे हैं उन्हीं के नाम पुश्तैनी जमीन की जाएगी। दूसरी बीवी से जो बच्चे जन्म लेंगे उनका पुश्तैनी जमीन से कोई वास्ता नहीं होगा। पंचायत में मौजूद युवक की बीवी ने इसका विरोध किया और शौहर को भरी पंचायत में थप्पड़ मार दिया। इसके बाद पंचायत खत्म हो गई। 

युवक और उसकी साली को पुलिस के हवाले किया गया है। अब युवक के ससुर ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। बीवी, शौहर और साली का मामला आसपास के गांवों में चर्चा का विषय है।

 
 '