Today Breaking News

गाजीपुर के 3 युवाओं ने पीसीएस परीक्षा में मारी बाजी, परिजनों समेत शुभचिंतकों में खुशी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल क्षेत्र की इन प्रतिभाओं के बारे में जानकर लोग गदगद हो गए। सफल प्रतिभागियों के परिजनों समेत शुभचिंतकों ने खुशी का इजहार किया। कठिन परिश्रम से परीक्षा की तैयार कर सफलता पाने वाले प्रतिभागियों ने युवाओं को लक्ष्य की ओर से एकाग्रचित होकर सतत प्रयास करने का सुझाव दिया है।

शेरपुर कला गांव के रहने वाले श्रीकेश राय ने प्रदेश में 21वां स्थान हासिल कर उपजिलाधिकारी पद पर चयनित हुए। उन्होंने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की। प्रारंभिक शिक्षा गाव के ही निराला पूर्व माध्यमिक विद्यालय और हाईस्कूल शहीद संस्मरण इंटर कॉलेज और इंटर अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद से हुई। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और परास्नातक आईआईटी दिल्ली से किया हैं। इसके बाद आईएस और यूपी पीसीएस की तैयारी में जुट गए। इनके पिता रामानंद राय किसान एवं माता सोनमती एक गृहणी है। श्रीकेश राय ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजन सहित भाइयों को दिया। एक किसान के बेटे श्रीकेश ने कुछ साल पहले अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने के लिए दिल्ली से तैयारी के दौरान शुरुआती दौर में मिली नाकामयाबी से थोड़ा हौसला उनका टूटा था। लेकिन, इसके बाद भी उन्होंने हार नही माना। आखिरकार सफलता मिल ही गयी।

99वां स्थान हासिल कर जीआईसी में प्रधानाचार्य पद पर चयनित

शेरपुर कला के ही रहने वाले आशीष राय उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा में 99वां स्थान हासिकर जीआईसी में प्रधानाचार्य पद पर चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। अपनी मेहनत, लगन के बल पर सफलता की नयी कीर्तिमान स्थापित कर दिखाया है। उन्होंने पांचवी बार में यह सफलता अर्जित की है। आशीष राय ने हाईस्कूल और इंटर राजकीय क्वींस कालेज वाराणसी और स्नातक उदय प्रताप कालेज वाराणसी और बीएड, एमएड बीएचयू वाराणसी से उत्तीर्ण किया था। उनके पिता राजेन्द्र प्रसाद किसान माता मिथलेश राय गृहणी है। आशीष वर्तमान में दिल्ली में शिक्षा विभाग में लेक्चरर के पद पर कार्यरत है।

211वीं रैंक हासिल कर जीजीआईसी में प्रधानाचार्य पद पर चयनित

भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के टोडरपुर गांव के निवासी ओमप्रकाश यादव ने यूपी पीसीएस परीक्षा में 211वीं रैंक मिली है। उनका चयन जीजीआईसी में प्रधानाचार्य पद पर हुआ है। ओम प्रकाश यादव ने प्रारंभिक परीक्षा आत्मानंद इंटर कालेज टोडरपुर से पूरी करने के बाद इंटरमीडिएट एसएम नेशनल इंटर कालेज मच्छटी और स्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागरा, परास्नातक की पढ़ाई इलाहाबाद में रहते हुए राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज से किया। साथ ही एम.ए. की डिग्री सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय वाराणसी और बीएड पीजी कालेज गाजीपुर करने के बाद उनका चयन लेक्चरर जीआईसी ख्वानकोट पिथौरागढ़ उत्तराखंड में हुआ था।

समाजशास्त्र विषय के साथ यूजीसी नेट परीक्षा भी पास हैं ओमप्रकाश

पीसीएस परीक्षा परिणाम आने के बाद उन्हें जानकारी हुई कि उनका चयन जीआईसी में प्रधानाचार्य पद पर हुआ है। उन्होंने साथ ही समाजशास्त्र विषय के साथ यूजीसी नेट परीक्षा भी पास किया है। अनेक पत्र पत्रिकाओं में लेखन का कार्य भी करते रहते हैं। इनकी पत्नी सुनीता देवी प्राथमिक विद्यालय शेरपुर खुर्द में सहायक अध्यापक है। ओमप्रकाश यादव के पिता भोला यादव पीएसी में हेड कांस्टेबल के पद से रिटायर्ड है। माता गृहणी है।ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नही है। मेहनत और लगन से किया गया प्रयास कभी निरर्थक नही होता है। बहुप्रतिष्ठित परीक्षा उतीर्ण करने के बाद शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। आवास पर दिन भर बधाईयों देने वालो लोगो का ताता लगा रहा।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना राय,ग्राम प्रधान मनिया पप्पू कुशवाहा ,जय प्रकाश यादव, सतीश राय, शशांक राय, विक्रमा यादव, उपेंद्र सिंह, श्रीकांत यादव अजय यादव आदि मौजूद रहे।

शेरपुर गांव में पीसीएस परीक्षा में दो युवाओं ने सफलता हासिल की

शेरपुर गांव में एक साथ पीसीएस परीक्षा में दो युवा सफलता हासिल करने के जश्न में डूब गया। परिवार के सदस्यों सहित ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी। इस मौके पर सजंय शेरपुरिया, आशुतोष कुमार राय (एसडीएम), प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू, डॉ. राहुल राय, डॉ. प्रशांत राय ,डॉ सन्तोष राय, एडवोकेट मनोज राय, निशांत राय, अविनाश सिंह, राजेश राय बागी,डॉ. आलोक राय, राकेश राय, राजेश राय, राघवेन्द्र उपाध्याय, कुंदन राय, गोपाल जी राय, ओमप्रकाश राय, शिक्षक मनीष राय, सिंटू राय, मिथलेश राय, नीरज राय, आनंद राय, विद्यासागर गिरी, नम्रता राय आदि ने शुभकामनाएं व्यक्त की।

'