Today Breaking News

सबसे सस्ते प्लान से करना चाहते हैं रीचार्ज...जानें Airtel, Jio और Vi में कौन है बेस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. दीपावली के त्योहार से पहले आपका रीचार्ज प्लान खत्म हो गया है और आप बेस्ट प्लान की तलाश में हैं तो रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया (Vi) और भारती एयरटेल के पास ढेरों विकल्प हैं। अगर आप सबसे सस्ते और वैल्यू-फॉर-मनी प्लान्स की तलाश में हैं तो हम चुनिंदा विकल्प लेकर आए हैं। 

ऐसे ढेरों रीचार्ज प्लान्स का विकल्प मिल रहा है, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। कई बार यूजर्स को कम वक्त के लिए रीचार्ज करना होता है और ढेर सारे बेनिफिट्स की जरूरत नहीं होती। ऐसे में अगर महज कुछ सप्ताह के लिए आप रीचार्ज करना चाहते हैं और बेस्ट प्लान की तलाश में हैं तो नीचे बताए गए प्लान्स में से चुन सकते हैं।

Airtel

एयरटेल यूजर्स को 1GB डेली डाटा वाला सबसे सस्ता प्लान 209 रुपये का मिलता है और यह प्लान 21 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में रोज 100 SMS भी फ्री मिलते हैं। वहीं, अगर आपकी जरूरतें डेली डाटा से जुड़ी नहीं हैं तो आप 155 रुपये या फिर 179 रुपये के प्लान से भी रीचार्ज कर सकते हैं। ये प्लान्स कुल 1GB और 2GB डाटा क्रम से 24 और 28 दिनों के लिए देते हैं।

इसके अलावा अगर आपको मौजूदा प्लान के साथ अतिरिक्त डाटा की जरूरत है तो 148 रुपये, 118 रुपये, 98 रुपये या फिर 58 रुपये के वाउचर्स से रीचार्ज कर सकते हैं, जो क्रम से 15GB, 12GB, 5GB और 3GB डाटा देते हैं। 

Reliance Jio

अगर आपको डेली डाटा वाला प्लान चाहिए तो 149 रुपये में 20 दिन की वैधता के साथ यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग देता है। इसी तरह 179 रुपये और 209 रुपये के प्लान्स यही फायदे क्रम से 24 दिन और 28 दिन की वैलिडिटी के साथ देते हैं। 

डेली डाटा नहीं चाहिए तो 155 रुपये के प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है, जो 28 दिन की वैधता के साथ कुल 2GB डाटा देता है। वहीं, डाटा बूस्टर्स की बात करें तो 25 रुपये में 2GB, 61 रुपये में 6GB और 121 रुपये में 12GB अतिरिक्त डाटा मिलता है।

Vodafone Idea

वोडाफोन आइडिया यूजर्स को 269 रुपये कीमत वाला प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ रोज 1GB डाटा देता है। 234 रुपये और 199 रुपये कीमत वाले प्लान यही फायदे 24 दिन और 18 दिन की वैलिडिटी के साथ देते हैं। 

वहीं, 149 रुपये वाला प्लान कुल 1GB डाटा 21 दिन की वैलिडिटी के लिए मिलता है। इसके अलावा 155 रुपये में यही फायदे 21 दिन के लिए मिलते हैं। 209 रुपये वाला प्लान कुल 4GB डाटा 24 दिन की वैधता के साथ यूजर्स को देता है।

'