मौसम विभाग ने गाजीपुर को यलो जोन में किया घोषित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मौसम विभाग लखनऊ ने जनपद में नौ अक्टूबर को भारी वर्षा होने की संभावना जतायी है। इसमें जनपद गाजीपुर यलों जोन में घोषित हो गया है। अपर जिलाधिकारी वि.रा. अरूण कुमार सिंह ने इसे लेकर जिले में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया है।
एडीएम अरूण कुमार सिंह ने कहा कि मौसम विभाग की ओर से 09 अक्टूबर तक भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गयी है। इसलिए स्वयं सावधानी बरते एवं दूसरो को प्रेरित करें। उन्होने कहा कि पुराने जर्जर भवन से निकल कर उचे एवं सुरक्षित स्थान पर चले जाये। खुले सीवर एवं बिजली के तारो से बचे। अत्यधिक भीड़-भाड़ एंव जल भराव वाले क्षेत्र मे जाने से बचे। किसी जल भराव एवं वृक्षपातन होने पर तत्काल सूचित करें।
नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से ब्लीचिंग पाउडर एंव क्लोरीन की गोली प्राप्त कर ले। सभी राजकीय एवं प्राईवेट चिकित्सालय अलर्ट मोड पर रहते हुए बिजली के झटके, जलजनित रोग, सर्पदंश आदि रोगो के उपचार के लिए व्यवस्था पूर्व मे ही कर ले। आपदा से पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए पर्याप्त एम्बुलेंस क्रियाशील स्थिति में रखा जाये।
आकाशीय विद्युत से बचाव के लिए दामिनी एप्प का प्रयोग करें। वहीं दूसरों को भी कराएं। पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया। वहीं स्वयं एवं दूसरो को भी कराये। पशुओ का सुरक्षित स्थानो पर रखे। अपने क्षेत्रो मे रहने वाले आपदा मित्रो के सम्पर्क में रहे।