घर में घुसकर गर्भवती प्रेमिका से जबरन बनाए संबंध, विरोध पर मार डाला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मैनपुरी. मैनपुरी में युवती की रेप के बाद गला दबाकर हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने युवती से पहले भी कई बार संबंध बनाए थे, जिसके चलते वह गर्भवती हो गई थी। गर्भपात की दवा मांग रही थी। उसने दोबारा संबंध बनाए तो वो विरोध करने लगी। इस पर उसने गुस्से में गला दबाकर उसे मार डाला।
भोगांव थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी ने बताया कि घटना के बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को मैनपुरी-भोगांव रोड पर बंबा की पुलिया के निकट से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी पुष्पेंद्र ने पूछताछ में जानकारी दी कि मृतका से उसके सात माह से प्रेमसंबंध चल रहे थे। वो उससे कई दिनों से नाराज चल रही थी तथा उससे गर्भपात की दवा मांग रही थी। वह आरोपी से ठीक से बात नहीं कर रही थी।
घटना वाले दिन जब आरोपी को पता चला कि वह घर पर अकेली है तो वह मौका पाकर घर में घुस गया और उसकी नाराजगी की वजह पूछी। लेकिन वह कहने लगी कि उसे कोई बात नहीं करनी। वह माता-पिता की बदनामी नहीं चाहती है। इस पर उसे गुस्सा आ गया और उसने उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए। वह चिल्लाने लगी तो उसने उसका गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
पिता ने दर्ज कराया रेप के बाद हत्या का मुकदमा
पिता ने जानकारी दी कि उसकी बड़ी बेटी की आगरा में डिलीवरी हुई थी। उसे देखने के लिए उसकी पत्नी सुबह आगरा चली गई और वह कोल्ड स्टोरेज से आलू निकालने के लिए मैनपुरी चला गया। उसकी 19 वर्षीय बेटी घर में थी। बुधवार की सुबह 7 बजे के करीब उसकी छोटी बेटी कस्बा भोगांव में ट्यूशन पढ़ने के लिए चली आई।
बेटी को घर में अकेला पाकर गांव का ही पुष्पेंद्र राजपूत घर में घुस आया। जबरन बेटी को कमरे में खींच ले गया। जहां उसके साथ उसने दुष्कर्म किया। सुबह 11:30 बजे के करीब छोटी बेटी ट्यूशन से घर लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने दरवाजे से झांककर देखा तो आरोपी पुष्पेंद्र कमरे से निकलकर भाग रहा था। कमरे में बड़ी बेटी मृत पड़ी थी।
डंडा छीन कर मौके से भाग निकला आरोपी
ट्यूशन से लौटी बेटी ने पुष्पेंद्र को भागते हुए देखा तो डंडे से मारने की कोशिश की। पुष्पेंद्र ने छोटी बेटी का हाथ मरोड़ कर डंडा छीनकर भाग निकला। छोटी बेटी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की जानकारी पाकर शाम 6 बजे के करीब वह घर लौटा तब उसे पूरे घटनाक्रम की जानकारी हुई। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी पुष्पेंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 376 और 452 के तहत घटना का मुकदमा दर्ज किया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
हत्यारोपी को रात भर तलाश करती रही पुलिस
एसपी कमलेश कुमार दीक्षित के निर्देश पर भोगांव पुलिस ने आरोपी की तलाश में शुरू की और घटना के 12 घंटे के अंदर ही मैनपुरी-भोगांव मार्ग पर बंबा पुलिया के निकट से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व पुलिस ने रात भर उसकी तलाश की। पूछताछ के लिए परिवार के आधा दर्जन लोग हिरासत में लिए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की गई और उसे जेल भेज दिया गया।
एसपी कमलेश दीक्षित के अनुसार हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई थीं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हो गया है। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।