Today Breaking News

गाजीपुर में आयुष स्वास्थ्य मेले का राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्राथमिक विद्यालय सिधौना पर हर दिन हर घर आयुर्वेद को लेकर आयुर्वेद दिवस पर रविवार को आयुष स्वस्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का शुभारंभ स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डा. दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया। इस दौरान धन्वंतरि भगवान का दीपोत्सव व गांव में स्थित शिव मंदिर में पूर्जा अर्चना किया।

राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ने आयुर्वेद को अथर्ववेद का उपवेद एवं ब्रह्मा के मुख से निकली विद्या बताया। उन्होंने कहा कि महर्षि चरक एवं महर्षि धन्वंतरि ने काशी में जन्म लिया और आयुर्वेद को आगे बढ़ाया। उन्होंने महर्षि सुश्रुत को शल्यचिकित्सा का जनक बताते हुए आयुर्वेद, योग, होम्योपैथी यूनानी के महत्व को बताते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए लोगों से अपील किया।

वहीं जनपद में स्थित चिकित्सालयों के बारे में जानकारी दी व कहा कि वहां पर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। इस दौरान डा. शिव दुलार यादव, डा. आनंद विद्यार्थी, डॉ भावना द्विवेदी, डा. नियाज अहमद, जिला होम्योपैथ अधिकारी डा. संपूर्णानंद गुप्ता ने राज्यमंत्री को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। 

योग प्रशिक्षक रूद्र प्रकाश तिवारी, विनय कुमार गुप्ता ,नम्रता तिवारी, रामविलास राम, अवधेश चौहान गौरव राठी, डा. रजनीश यादव, डा. राजेश गुप्ता, डा. दिलीप कुमार, समीक्षा बरनवाल, डा. मोनिका गुप्ता, डा. अतुल अग्रवाल, रेनू पटेल फार्मासिस्ट सहित आदि मौजूद रहे।

'