गाजीपुर में 12 गांवों को जोडने वाले मार्ग को 6 साल से निर्माण की आस, अधिकारी बने मूकदर्शक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में लोनिवि की उदासीनता से 12 गाँवों को जोड़ने वाली 14 किमी लम्बी कालुपुर-कल्यानपुर-रेवतीपुर मार्ग खस्ताहाल होने के साथ ही मार्ग पर स्थित पुलिया पिछले चार साल से क्षतिग्रस्त है। जिसके चलते क्षेत्रीय ग्रामीण मिनटों का सफर घंटों में दूसरे वैकल्पिक मार्गों के जरिए तय करने को विवश हैं।
बावजूद जिम्मेदार मार्ग व पुलिया के मरम्मत को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। महकमे के इस उदासीन रवैये से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। बताया कि मरम्मत के नाम पर दो वर्ष पहले अठ्ठारह लाख खर्च किए जाने के बावजूद मार्ग जर्जर बना हुआ है।
12 करोड़ की लागत से हुआ था निर्माण
ग्रामीणों ने बताया कि शासन के द्वारा जिला मुख्यालय से ग्रामीण क्षेत्रों का बेहतर कनेक्टिविटी बनाए रखने दशकों पहले बारह करोड़ की लागत से इस महत्वपूर्ण मार्ग का निर्माण कराया गया। मगर विभागीय देखरेख के अभाव में यह मार्ग जगह जगह गड्ढे में तब्दील होने के साथ ही मार्ग पर विभिन्न जगहों पर स्थित चार पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
12 गांवों को आपस में जोड़ता है मार्ग
बताया कि बावजूद अधिकतर क्षेत्रीय ग्रामीण इस खस्ताहाल मार्ग से जान जोखिम में डालकर आवागमन को विवश हैं। शिकायत के निस्तारण के बजाए महकमे ने लोगों की मागों को ठंठे बस्ते में डाल दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह चौदह किमी लम्बा मार्ग कालूपुर, सुजानपुर, भिक्खीचौरा, हरिशचंद्रपुर, बवाडा, युवराजपुर, पटकनियां, कल्यानपुर, नरायनापुर, जग्गीकापुरा, रामपुर, रेवतीपुर आदि गांवों को जोड़ता है।
एक्सीयन बोले- सर्वे के बाद होगी मरम्मत
मजबूरी में लोग 28 किमी की अधिक दूरी रेवतीपुर, पकडी, गौरा, अडरिया व सुहवल वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेते हुए तय करने को मजबूर हैं। लोगों ने बताया कि सड़क जर्जर होने से वाहन चालक व राहगीर आए दिन अनियंत्रित होकर पलटने से चोटिल हो रहे हैं। बहुत से लोगों ने तो मार्ग की बदहाली के चलते इस मार्ग से आना जाना तक छोड़ दिया है। बताया कि यह इलाका कृषक बहुल इलाका है। किसानों को उत्पाद मंडियो तक लेकर आने-जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। लोनिवि खंड प्रथम के एक्सीयन पतांजली श्रीवास्तव ने बताया कि मार्ग के मरम्मत के लिए सर्वे कराया जा रहा है ,जल्द ही मरम्मत करा दी जाएगी।
