ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिवार में कोहराम - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात में डाउन लूप लाइन में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवक ट्रेन से उतरते समय चलती ट्रेन में पैर फिसलने से वैगन के नीचे आ गया। परिजनों ने बताया कि वह रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देकर लौट रहा था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव देखते ही विलाप शुरू कर दिया। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रेवतीपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर निवासी रामलखन कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय जगदीश कुशवाहा (32) ग्रुप डी की परीक्षा देने के लिए कानपुर गया था। शुक्रवार को लौटते समय युवक की ट्रेन से उतरते समय हाथ फिसलने के कारण गिरने से मौत हो गयी। जीआरपी के चौकी प्रभारी शिव सागर ने बताया कि मृतक की पहचान मिली आधार कार्ड व परीक्षा की एडमिट कार्ड से हुई है।
मृतक की पत्नी बबीता देवी, माता जानकी देवी तथा परिजन शव को देखते ही फुट फुट कर रोने बिलखते रहे। मृतक के बड़े भाई शत्रुध्न ने बताया कि छोटा भाई दो दिन पहले कानपुर में रेलवे के ग्रुप डी की परीक्षा देकर दिलदारनगर स्टेशन पर उतरने की सूचना दी थी, वह दो भाइयों में छोटा था जिसकी कोई संतान नही है।
