Today Breaking News

गाजीपुर में एनएच 24 पर पशुओं का जमावड़ा, राहगीर परेशान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में एनएच 24 सड़क पर सुबह शाम आवारा पशुओं का जमावड़ा लगने से राहगीरों सहित वाहन चालको को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निराश्रित पशु जगह-जगह झुंड बनाकर सड़कों पर घूमते रहते है। 

इन पशुओं को बचाने व स्वयं बचने के चक्कर में आए दिन बाइक चालक गिरकर चोटिल हो जाते है। आसपास गांव के इरफान खान, सानू, अनिल कुमार यादव, औरंजेब खान, बबलू खान, जितेंद्र यादव आदि किसान व दुकानदारों का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में रखने के लिये निर्देशित किया। 

विभागीय अधिकारी व कर्मचारी इसे लेकर गंभीर नहीं है। वहीं उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने बताया कि आवारा पशुओं को पकड़ने और गौशाला में रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अगर पशुओं का झुंड सड़क पर दिखायी देता है तो संबंधित विभागीय कर्मियों व अधिकारियों के विरुद्ध अवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 
 '