Today Breaking News

सोना और चांदी का रेट बढ़ा, जानें GST समेत आज सोने के ताजा भाव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur Me Sone ka rate: शादियों के सीजन में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए मायूसी भरी खबर है। आज सोना-चांदी की गिरती कीमतों पर ब्रेक लग गया है। गुरुवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का औसत हाजिर भाव 311 रुपये महंगा होकर 52729 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं चांदी भी 679 रुपये मजबूत होकर 62379 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।   

अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से केवल 3525 रुपये सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से अब केवल 13629 रुपये ही सस्ती है।

जीएसटी समेत सोने के ताजा भाव (GST included gold rate Today)

आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 54310 रुपये है। इसमें 99.99 पर्सेंट सोना होता है और इससे कोई जेवर नहीं बनता। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 54093 रुपये है। आज यह 52518 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है। इस पर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 59502  रुपये पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 62000 रुपये के पार पहुंच जाएगा।

बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।

22 कैरेट गोल्ड की कीमत 48300 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अब 3 फीसद जीएसटी के साथ इस सोने की कीमत 49749 रुपये है। इसमें 85 फीसद गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 61500 रुपये का पड़ेगा। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट 39547 रुपये प्रति 10  ग्राम है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 40733 रुपये हो गई है। इसमें 75 प्रतिशत ही सोना होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ कर करीब यह 51500 रुपये पड़ेगा।

'