Today Breaking News

गाजीपुर में करंट लगने से लंगूर की मौत, शव यात्रा निकालकर दफनाया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से लंगूर की मौत हो गई। लंगूर की मौत के बाद लोगों ने गाजे-बाजे के साथ उसकी शव यात्रा निकाली और उसे नदी के पास दफना दिया। उनका कहना है कि तेरह दिनों के बाद लंगूर की तेरहवी होगी, जिसमें भंडारा किया जाएगा। फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जंगीपुर नगर के वार्ड नम्बर-5 गुरुसेवक नगर में एक मकान से दूसरे मकान पर छलांग लगाते समय लंगूर की बिजली का करंट लगने से सोमवार को मौत हो गई। वार्ड वासियों ने फौरन विद्युत विभाग को फोन करके बिजली कटवाई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

तेरहवीं पर होगा भंडारा

इसके बाद मोहल्ले वासियों लंगूर के शव को दफनाने के लिए चंदा लगाया और शव को लाल कपड़े से ढक कर गाजे-बाजे के साथ शव यात्रा निकली। इसके बाद लंगूर को बेसो नदी के पास दफना दिया गया। शव यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे। वार्ड वासी देवराज दाऊ, सनोज, किशन, मुरारी कश्यप, चंदन आदि ने बताया की तेरह दिन बाद लंगूर की तेरहवीं भंडारे के रूप में की जाएगी।

'