Today Breaking News

Ghazipur News: संपूर्ण समाधान दिवस पर 21 अधिकारी अनुपस्थित, SDM ने की कार्रवाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान अनुपस्थित हुए अधिकारियों के ऊपर एसडीएम ने कड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम ने तहसील क्षेत्र के 21 अधिकारियों के 1 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी को पत्र लिखकर संस्तुति की है।

एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र के फरियादियों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र दिए जाते हैं। लेकिन अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण उनके वाद व समस्याओं का निस्तारण समय से नहीं हो पाता है। आज तहसील क्षेत्र के सभी अधिकारियों को स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि के तहत तहसील सभागार कक्ष में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य था। बावजूद इसके संबंधित अधिकारियों ने लापरवाही बरती।

इसके सापेक्ष सरकारी कार्यों में व्यवधान के साथ ही फरियादियों के वाद का निस्तारण नहीं हो सका। एसडीएम ने 21 अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। साथ ही जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए संस्तुति की गई है।

एसडीएम ने इन इन अधिकारियों का काटा वेतन

एसडीएम द्वारा हुई इस कार्रवाई से संबंधित विभाग व अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। जिन अधिकारियों के एक दिन के वेतन काटे गए, उनके नाम ये हैं- सहायक विकास अधिकारी सहायक समितियां भदौरा, रेवतीपुर, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण भदौरा, रेवतीपुर, सहायक वनरक्षक, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, गन्ना निरीक्षक/ शिवसंपत गन्ना पर्यवेक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारी भदौरा, रेवतीपुर, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, सहायक अभियंता जलनिगम / अवर अभियंता जल निगम, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक अभियंता विद्युत, सहायक अभियंता सिंचाई, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, चकबंदी अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी रेवतीपुर, थानाध्यक्ष रेवतीपुर, थानाध्यक्ष नगसर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत भदौरा एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत रेवतीपुर।

'