Today Breaking News

नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नगर पंचायत सामान्य निर्वाचन 2022 दिलदारनगर के चुनाव को लेकर एसडीएम सेवराई ने मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टी रवाना स्थल के लिए चयनित दिलदारनगर एसकेबीएम इंटर कॉलेज का निरीक्षण थाना प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर के साथ किया। सेवराई तहसील बन जाने के कारण इस बार नगर पंचायत दिलदारनगर का चुनाव तहसील सेवराई से कराया जाएगा।

पोलिंग पार्टी रवानगी तथा मतगणना भी दिलदारनगर स्थित एसकेबीएम इंटर कॉलेज से होगा। इस बार कुल 11 वार्डों में 19 मतदेय स्थलों पर चुनाव कराया जाएगा। शनिवार दोपहर एसडीएम सेवराई के द्वारा कुल 19 मतदेय स्थलों का भ्रमण किया गया। जहाँ बिजली, पानी, शौचालय और रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई। अधिशासी अधिकारी मनोज पांडेय उपस्थित रहे। जूनियर हाईस्कूल में रैम्प ऊंचा पाया गया जिसे सही कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

प्राइमरी पाठशाला श्री रामनगर का निरीक्षण किया गया

इसी तरह से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राधा कृष्ण गुप्ता आदर्श विद्यालय, प्राइमरी पाठशाला दिलदारनगर और प्राइमरी पाठशाला श्री रामनगर का निरीक्षण किया गया। मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय तथा खिड़कियों में दरवाजे लगाने एवं अन्य व्यवस्थाओ को सुनिश्चित करने के लिए अधिशासी अधिकारी मनोज पांडेय को निर्देशित किया गया। चेताया कि समस्त कमियां एक सप्ताह में पूर्ण कर ली जाए अन्यथा की दशा में संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

नगर पंचायत दिलदारनगर में सभी तैयारियां लगभग पूरी

इस बाबत एसडीएम ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर पंचायत दिलदारनगर में सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। एक सप्ताह के अंदर शेष कमियों को पूर्ण कर लिया जाएगा।

'