Today Breaking News

Ghazipur News: प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग कर रहे तीन दुकानदारों से वसूले गए सात हजार रुपये

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में प्रतिबंधित प्लास्टिक और थर्मोकोल का प्रयोग कर रहे दुकानदारों के खिलाफ नगर पालिका परिषद ने बृहस्पतिवार को अभियान चलाया। टीम ने लंका बस स्टैंड और स्टेशन रोड स्थित दुकानों की जांच की। 

इस दौरान दो जनरल स्टोर और एक सब्जी दुकानदार से चालान काटा गया। इस दौरान सात हजार रुपये वसूले गए। प्लास्टिक और थर्मोकोल के प्रयोग को पूर्णत: प्रतिबंधित करने का अभियान लंबे समय से चल रहा है। संबंधित विभाग की ओर से चेकिंग अभियान चलाकर चेतावनी दी जा रही थी, लेकिन दुकानदारों द्वारा इसका प्रयोग किया जा रहा था। 

लगातार तीन दिनों से ठोस कार्रवाई करते पॉलीथिन रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ इसे जारी रखा गया है। नगर पालिका की टीम ने स्टेशन स्थित एक सब्जी की दुकान की जांच की। प्लास्टिक मिलने पर टीम ने दो हजार का जुर्माना लगाया। इसके बाद लंका बस स्टैंड पर स्थित जनरल स्टोर की जांच की। प्लास्टिक मिलने पर दो हजार का जुर्माना लगाया। इसके बाद स्टेशन रोड स्थित जनरल स्टोर को तीन हजार का जुर्माना लगाया गया। नगर पालिका की ओर से चल रही कार्रवाई से दुकानदारों में खलबली मची हुई है।

'