Today Breaking News

गाजीपुर में ADG रामकुमार ने नव सृजित रामपुर मांझा थाने का किया उद्घाटन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में अपर पुलिस महानिदेशक राम कुमार ने जिले के नव सृजित थाना रामपुर मांझा का उद्घाटन किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक रामकुमार ने बताया कि तीन थाना क्षेत्रों के लगभग 40 गांव को मिलाकर रामपुर माझा नया थाना सृजित किया गया है। जिसमें ऑनलाइन एफआईआर से लेकर तमाम पुलिस सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। रामपुर मांझा थाने पर पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात की गई हैं। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह और जिलाधिकारी आर्यका अखौरी भी मौजूद रहीं।

नव सृजित रामपुर मांझा थाना के प्रथम प्रभारी के रूप में सन्तोष राय ने कार्यभार ग्रहण किया है। गाजीपुर जिले का 27वां थाना चालीस गांवों को मिलाकर बनाया गया है। रामपुर मांझा थाना भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। फिलहाल थाने का संचालन स्थानीय गांव के पंचायत कार्यालय से किया जा रहा है।

इन गांवों को किया गया शामिल

रामपुर मांझा थाना करंडा के 24, सैदपुर के 14 और नंदगंज थाना के 2 गांवों को मिलाकर बनाया गया है। मांझा थाने में आने वाले गांव छपरा, जेवल, खनकाह खुर्द, खनकाह कलां, चकेरी, पैकवली, होरिलपुर, रजेलपुर, भवानीपुर, धरवां, पहाड़पुर कलां, धनईपुर, गरथौली, बुढ़ौली, रसूलपुर, खिरौरी, पचारा, सहाबुद्दीनपुर, रामपुर, मंझरिया, शेखपुर, मांझा, बासूचक, नारी पचदेवरा, शिवदासीचक, लखमीपुर, ककरावल, सुमेरसट्टी, दुबैथा, तरांव, निंदोपुर, खांवपुर, मलिकशाहपुर, देवचंदपुर, बभनौली, महिचा, बेलही, रद्दीपुर, देवकली, रहीमपुर उर्फ मुस्लिमपुर है।

'