Today Breaking News

दसवीं और बारहवीं की प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गयी हैं। बोर्ड की ओर से इन परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए 20 जनवरी तक समय भी निर्धारित कर दिया गया है। हालांकि पांच दिनों के भीतर परीक्षा को सकुशल संपन्न करा पाना मुश्किल लग रहा है। हालांकि प्री-बोर्ड परीक्षा में कुल एक लाख 70 हजार 326 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर दसवीं व बारहवीं के प्री बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गयी है। इसमें दसवीं में कुल 85 हजार 383 व इंटरमीडिएट में कुल 84 हजार 943 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जिले के 980 मान्यता प्राप्त, 96 एडेड व 28 राजकीय इंटर कालेज में परीक्षा करायी गयी है। विद्यालयों में परीक्षा को नकलविहीन कराने को लेकर पूरी तैयारी की गयी थी। 

हालांकि शासन की ओर से विद्यालयों को अपने सुविधानुसार परीक्षा करानी थी। इसलिए ठंड को देखते हुए अधिकतर विद्यालयों में 12:30 से 3:30 बजे तक परीक्षा करायी गयी। पांच दिन में प्री बोर्ड परीक्षा सकुशल संपंन्न कराने के निर्देश के बाद शिक्षकों संग विद्यालय प्रबंधन की टेंशन बढ़ गई है। हालांकि सभी विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षा करायी गयी। 

जिला विद्यालय निरीक्षक अशोकनाथ तिवारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा से पूर्व छात्रों की तैयारी को लेकर प्री बोर्ड परीक्षा करायी जाती है। सभी विद्यालयों को 20 जनवरी तक परीक्षा सकुशल संपंन कराने को लेकर नोटिस जारी करने के लिए निर्देश दिया गया है। निर्धारित तिथि तक परीक्षा सकुशल संपंन नहीं कराने पर संबंधित विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

राजकीय सिटी इंटर कालेज में प्री-बोर्ड परीक्षा सोमवार को नकलविहीन परीक्षा करायी गयी। परीक्षा के दौरान कक्षों में निरीक्षण के लिए शिक्षकों की टीम भी बनायी गयी थी। दसवीं व बारहवीं के परीक्षार्थियों ने हिंदी की परीक्षा दी। प्रधानाचार्य नवीन कुमार पाठक ने बताया कि 20 जनवरी तक परीक्षा संपंन करा ली जाएगी। ठंड को देखते हुए एक पाली में परीक्षा करायी गयी। परीक्षा को सकुशल संपंन कराने के लिए पूरी व्यवस्था की गयी थी।

 
 '