गाजीपुर में बर्फीली हवा ने पारे को फिर लुढ़काया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. तीन दिनों से खिली धूप ने लोगों को ठंड से राहत दी। लेकिन रविवार शाम से शुरू हुई तेज बर्फीली हवा ने पारे को फिर लुढ़का दिया। सोमवार को जिले का अधिकतम तामपान 19.3 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो रविवार की अपेक्षा दो डिग्री कम रहा। तेज सर्द हवा के चलते सोमवार की सुबह लोग घरो में कैद रहे। हालांकि धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। धूप निकलने पर पार्कों में चहल-पहल बढ़ी रही।
नववर्ष के बाद से ही पूरा जिला भीषण ठंड की चपेट में है। लेकिन शनिवार व रविवार की सुबह निकली चटक धूप से लोगों को ठंड से राहत मिली थी और लोग सर्दियों की विदाई के कयास लगाने लगे थे। लेकिन रविवार की शाम से शुरू हुई तेज पछुआ हवा हवा ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और एक बार फिर जिले को ठंड से जकड़ दिया।
सोमवार की शाम लगभग 6 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली सर्द हवाओं के चलते पारा दो डिग्री तक लुढ़क गया। सोमवार की सुबह आसमान साफ रहा। हवा के चलते जिले का अधिकतम तामपान 5.2 डिग्री घटकर 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान में भी दो डिग्री सेल्यिस को गिरावट दर्ज की गई। सुबह सूर्यदेव के दर्शन हुए, जिसके बाद धूप निकलने से जिले के पार्क भी बच्चों की उछल-कूद से गुलजार हो गए। बच्चों समेत बुजुगों व बड़ों ने पार्कों में बैठकर गुनगुनी धूप का आनंद लिया।