Today Breaking News

उसरी चट्टी कांड मामले में मुख्तार अंसारी की पेशी आज, मुख्तार के वकील ने की सुरक्षा की मांग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के ऊसरी चट्टी कांड मामले में आज यानी मंगलवार को मुख्तार अंसारी की पेशी होगी। गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में मुख्तार की पेशी होगी। गाजीपुर एमपी/एमएलए कोर्ट में ऊसरी चट्टी कांड का मामला विचाराधीन है। जिसमें वादी मुख्तार अंसारी की गवाही होनी है। कोर्ट ने गवाही के लिए मुख्तार को पिछली 10 जनवरी को तलब किया था। लेकिन मुख्तार के पेश न होने पर कोर्ट ने 17 जनवरी को मुख्तार को शशरीर पेश होकर गवाही देने का आदेश दिया था।

मुख्तार की पेशी के मद्देनजर कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावे किए जा रहे हैं। 15 जुलाई वर्ष 2001 में मुख्तार के काफिले पर जानलेवा उसरी चट्टी पर हमला हुआ था। ऊसरी चट्टी कांड में 3 लोगों की हत्या हुई थी। मामले में बाहुबली बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह मुख्यारोपी हैं। वर्तमान में मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है।

मुख्तार के गनर समेत 2 की हुई थी मौत

2001 में हुए हमले में मुख्तार अंसारी के गनर और एक अन्य साथी की मौत हुई थी और कई लोग घायल हो गए थे। मामले में मुख्तार अंसारी ने चर्चित उसरी कांड में माफिया बृजेश सिंह को मुख्य आरोपी बनाया है। उसी मामले में मुख्य गवाह मुख्तार अंसारी की गवाही के लिए एमपी एमएलए की कोर्ट ने फिजिकल के तौर पर मुख्तार अंसारी को पेश होने का आदेश दिया है।

मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने बताया कि पिछली 10 जनवरी की तारीख पर बांदा जेल द्वारा मुख्तार अंसारी को पेश नहीं किया जा सका था। उन्होंने बताया कि उनकी सुरक्षा को लेकर हमारे द्वारा पूर्व में प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है।

 
 '