Today Breaking News

गाजीपुर पहुंचे राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- अत्याचार नहीं होगा बर्दाश्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बक्सर में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की सूचना मिलते ही किसान नेता राकेश टिकैत समर्थन के लिए प्रयागराज से निकल पड़े। रास्ते में जगह-जगह किसानों ने राकेश टिकैत का स्वागत किया। गाजीपुर पहुंचने पर अनुराग पांडेय की तरफ से टिकैत का स्वागत किया गया। फिर शहर के लंका से होते हुए अनुराग पांडेय के आवास आमघाट पर किसानों से उन्होंने मुलाकात किया। इसके बाद वो बक्सर के लिए रवाना हो गए।

टिकैत ने एमएसपी को लेकर सरकार पर निशाना साधा। कहा कि सरकार में जितना दम हो वो हमें दबा ले, लेकिन हम रुकने और झुकने वाले नहीं हैं। हम किसानों की लड़ाई लड़ते रहेंगे और किसानों के ऊपर जब-जब अत्याचार होते रहेंगे, हम उनके आगे चट्टान की तरह खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या के लिए यदि गाजीपुर में भी आंदोलन करना पड़े तो हम जरूर करेंगे।

कार्यक्रम में मौजूद लोग

इस दौरान छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने गाजीपुर में विश्वविद्यालय की मांग भी उनके समक्ष रखी। इस दौरान शिव प्रकाश राय, अवधेश साहू, दीपक उपाध्याय, सुधांशु तिवारी, प्रवीण राय, राजू राय, मो0 अशलम, संजय श्रीवास्तव, मनोज विश्वकर्मा, संजय राय अन्य लोग उपस्थित थे।

 
 '