Today Breaking News

तोषू बना ब्रोकर और काव्या ने पकड़ी नई जॉब, लेकिन यह नया शख्स कौन है...

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी शो अनुपमा में अब एक नई एंट्री होने वाली है। शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि कपाड़िया हाउस क्योंकि खाली है, इसलिए अनुपमा एक रोमांटिक डेट अपने पति के साथ प्लान करेगी। वह घर को फूलों से सजाएगी और शाम को टकटकी लगाए उसका इंतजार कर रही होगी। जब अनुज लौटेगा तो वह जाकर उसके सीने से लग जाएगी, लेकिन फिर अनुज के ठीक पीछे इस शख्स को खड़ा देखकर वह ठिठक कर पीछे हटेगी।


अनुपमा-अनुज की लव स्टोरी में आया ये बड़ा विलेन

एक रिपोर्ट के मुताबिक अनुज कपाड़िया के साथ आया यह शख्स उसका कोई पुराना दोस्त और वर्तमान बिजनेसमैन होगा। अनुज का यह दोस्त अनुपमा के द्वारा किए गए अरेंजमेंट्स का मजाक उड़ाएगा और अनुज भी बहुत शर्मिंदगी महसूस करेगा। यह तो हुई अपकमिंग एपिसोड की बात, लेकिन शनिवार के एपिसोड में आपको क्या कुछ देखने मिलेगा? चलिए जानते हैं। शनिवार का एपिसोड बहुत सारे नए ट्विस्ट लेकर आएगा।

बदल गईं पाखी की आदतें, फिर आई अधिक के साथ

शनिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी की आदतें काफी हद तक बदल गई हैं और वह अधिक के साथ अपने रेंट वाले घर में फिर से शिफ्ट हो गई है। पाखी अब अधिक के लिए नाश्ता बनाने के साथ-साथ उसकी बाकी पसंदीदा चीजें भी करने लगी है। पाखी ने अधिक से वादा किया है कि वह दुनिया की बेस्ट हाउसवाइफ बनकर दिखाएगी। उसे देखकर अधिक भी पूरी तरह हैरान है।

आज 7 जनवरी 2022 के एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू अपने परिवार को बताएगा कि अब वह प्रॉपर्टी डीलिंग और ब्रोकरेज का काम शुरू कर रहा है। उसने शाह निवास में ही अपना छोटा सा दफ्तर भी खोल लिया है। वहीं काव्या ने भी एक मॉडलिंग एजेंसी में काम पकड़ लिया है। वनराज शाह दोनों के ही फैसलों से खुश नहीं है। लेकिन शाह परिवार के यह दो सदस्य अब सबके खिलाफ जा रहे हैं।

 
 '