सई करेगी अपने बेटे वीणु की तलाश, पाखी के लिए किस हद तक जाएगा विराट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' इमोशनल ट्रैक चल रहा है। एक तरफ जहां सई अपने बेटे वीणू के बारे में पता लगाने की कोशिश करती हैं तो दूसरी तरफ पाखी अपनी जिंदगी से काफी परेशान हो चुकी हैं। पाखी इस बात से काफी दुखी है कि वो कभी मां नहीं बन सकती हैं।
आज के एपिसोड की शुरुआत अश्विनी और पाखी से होगी। जहां वो उसे खाना खिलाने की कोशिश करती हैं। लेकिन पाखी इस गम में डूबी है कि वो कभी मां नहीं बन सकती है। वो कहती हैं मैं इस घर को कभी वारिश नहीं पाऊंगी। अश्विनी उसे समझाती है कि किस्मत के आगे किसी का जोर नहीं चलता है। अश्विनी कहती हैं तुम्हारी जिंदगी हमारे लिए बहुत जरूरी है और तुम विराट के बच्चे को सिर्फ जन्म देने के लिए नहीं हो। पाखी विराट से अपना दर्द बांटती है वो कहता है तुम्हें विनायक के लिए आगे बढ़ना होगा। हमें तुम्हारी जरूरत है। तुम वादा करो कि ऐसा कुछ नहीं करोगी। पाखी मान जाती है ।
वहीं, सई करिश्मा और विक्रांत को अस्पताल के बाहर देख लेती है। सई करिश्मा और विक्रांत को गले मिलते हुए देख लेती हैं। वो करिश्मा से विक्रांत के बारे में पूछती है। करिश्मा उसे अपना अच्छा दोस्त बताती हैं। सई कहतीं है तुम मुझे बेवकूफ नहीं बना सकती हो। सई जगप्रताप को कॉल करती हैं। उसे करिश्मा और विक्रांत के रिश्ते के बारे में बताती है। करिश्मा परेशान होती है कि कहीं सई को सच्चाई पता न चल जाए।
सई करेगी अपने बेटे का पता
विराट भवानी से कहता है कि आप पाखी के सामने बच्चे के बारे में कोई बात नहीं करेगी। भवानी कहती हैं मैं उसे जानबूझकर परेशान नहीं करना चाहती थी। सई साहिबा के साथ अनाथालय जाती है जहां से विनायक को गोद लिया गया था। वहा वो सुनती है कि बस एक्सीडेंट में एक बच्चा बच गया था। वो वहां कि केयर टेकर से उस बच्चे के बारे में पूछती हैं। केयर टेकर उसे कुछ नहीं बताती है, लेकिन उस दौरान उसे अभिमन्यु के बारे में पता चलता है। अपकमिंग एपिसोड में विराट अभिमन्यु से सई को कुछ भी बताने से मना करता है। अभिमन्यु बताता है कि सई उसके सामने बैठी हैं, जिसे जानकर वो हैरान हो जाता है।