Today Breaking News

गाजीपुर में जर्जर पुलिया को तोड़ने का काम शुरू, दो करोड़ से होना है निर्माण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेवतीपुर के ताडीघाट बारा नेशनल हाईवे पर स्थित शकलपुरवा के समीप जर्जर तीसरी पुलिया को एक साल बाद जेबीसी से आज तोडने का काम शुरू हो गया। जिसका निर्माण करीब दो करोड़ से किया जाना है। जबकि यातायात में कोई व्यवधान न हो इसके लिए महकमें के द्वारा बगल से एक लेन का वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है।उम्मीद है कि‌ अगले एक हफ्ते बाद इसका भी निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा ।

मालूम हो कि इसके पहले दो अन्य पुलियों का निर्माण विगत पांच माह पूर्व एन एच विभाग के द्वारा शुरू कराया गया जिसका पच्चास फीसदी काम हो चुका है।क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि अगर तेजी से शुरू करा पूरा नहीं कराया गया तो मानसून के समय इसे पूरा कर पाना संम्भव ही नहीं हाईवे से आवागमन भी प्रभावित हो सकता है। मालूम हो कि 2016 में तत्कालीन सपा शासन में बिहार को जोडने वाले इस प्रमुख 38 किमी लंम्बे मार्ग के निर्माण के लिए कैबिनेट ने 245 करोड़ का बजट मंजूर किया,जिसके बाद इसका निर्माण शुरू हुआ, तीन साल बाद 2019 जून माह में मार्ग का निर्माण पूरा तो हो गया। मगर रेवतीपुर के समीप विभिन्न जगहों पर स्थित तीन जर्जर पुलियों का निर्माण न करा इसके ऊपर ही सीसी तकनीकी से मार्ग का निर्माण कार्यदायी संस्था ने कर दिया था।

पुलियों के निर्माण के लिए छह करोड़ का बजट

2021 दिसंम्बर में इन पुलियों के निर्माण के लिए छह करोड़ का बजट मंजूर किया। मगर तीन पुलियों में से दो पुलियों का निर्माण आठ महीने बाद 2022 अगस्त माह में शुरू हुआ। जो आज भी अधूरा पड़ा हुआ है। वहीं लोगों ने बताया कि महकमे के द्वारा इन निर्माणाधीन पुलियों के बगल से आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है।

मुसाफिरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। आए दिन लोग गिरकर चोटल हो रहे है। जबकि पिछले दिन इन जर्जर वैकल्पिक मार्ग से गुजरते समय एक ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पटलने से चालक की मौत हो चुकी है। बावजूद महकमा वैकल्पिक मार्ग को लेकर बेपरवाह बना हुआ है। ताडीघाट बारा नेशनल हाईवे के सहायक अभियंता आशीष पाल ने बताया कि जल्द ही निर्माण पूरा करा लिया जायेगा ।

 
 '