गाजीपुर में बाइक फिसलकर पलटी, युवक की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना अन्तर्गत नवली इंटरकालेज समीप बीते देर शाम को हुए सड़क हादसे में घायल अमित सिंह 28 वर्ष निवासी उत्तरौली का वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान आज बुधवार की सुबह निधन हो गया। मौत के बाद शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में घटना के बाद पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजनों ने शव का गाँव के ही श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
पीड़ित परिजनों के मुताबिक मृतक मंगलवार की शाम को अपने निजी कार्य को निपटाकर अपने गाँव उतरौली घर आ रहा था। तभी अचानक जंगली जीव बाइक के सामने आ गया, जिसके चलते वह अनियंत्रित होकर हाईवे पर गिर पड़े। इस हादसे में उन्हें सिर में गम्भीर चोटें आई थीं। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड इकठ्ठा हो गई। किसी तरह इस हादसे की सूचना लोगों ने घायल के परिजनों को दी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंच परिजन वाहन से जिला अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने घायल को वाराणसी रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान तोड़ दिया दम
जहां उनका आज बुधवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि इस घटना के बाद से ही माता कविराज देवी सहित अन्य परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था।लोगों ने बताया कि मृतक गाँव पर रहता था,वह दो भाई था ,जिसमें वह छोटा था,जबकि उसका बडा भाई रवि सिंह है वह भी गांव पर ही रहता है। पिता दिलीप सिंह का पहले ही निधन हो चुका है।
परिजनों ने बताया कि मृतक अमित सिंह की अभी शादी नहीं हुई थी।परिजनों के मुताबिक वह कुछ दिनों बाद नौकरी के लिए विदेश जाने वाला था,जिसकी तैयारी में वह लगा था। इस संम्बध में रेवतीपुर थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने बताया कि परिजनों के द्वारा किसी तरह की सूचन नहीं दी ग ई है,अगर सूचना मिलती है तो निश्चित ही विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।