Today Breaking News

गाजीपुर में 12वीं तक स्कूल 21 जनवरी तक बंद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में ठण्ड और शीतलहर से लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं। पिछले कुछ सप्ताह से लोग कड़कड़ाती ठंड की मार झेल रहे हैं। जिले में पारा लगातार लुढक रहा है,और सर्द हवाओं से लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है।

कक्षा 12 तक के स्कूल 21 जनवरी तक बंद

गाजीपुर में पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान 20 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास बना हुआ है। जिसके चलते लोगो को ठंड का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से शीतलहर से आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ठंड के मद्देनजर जिले के कक्षा 12वीं तक के विद्यालयों में 19 जनवरी से 21 जनवरी तक पठन पाठन स्थगित किया गया है। इससे पहले 8वीं तक के स्कूलों में 19 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई थी।

डीएम ने दिया निर्देश

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर मौसम में अत्यधिक गलन एवं तापमान में गिरावट की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में जनपद के समस्त बोर्डों से संचालित कक्षा 01 से 12 तक के विद्यालयों में 19 जनवरी से 21 जनवरी तक पठन-पाठन स्थगित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिन विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षा का कार्य, प्री-बोर्ड परीक्षायें संचालित है और सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं संचालित है, वे यथावत संचालित होती रहेंगी। आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा मातहतों को दिया गया है।

अलाव की व्यवस्था नाकाम हुई साबित

कड़कड़ाती ठंड से लोगों को भारी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर नगर पालिका और जिला प्रशासन अलाव की पूरी व्यवस्था करने में नाकाम साबित हुआ है। ये अलग बात है कि सरकारी कागजो पर अलाव जल रहे है।

 
 '