Today Breaking News

गाजीपुर में डीएम ने धान क्रय केंद्र पर देखी व्यवस्था, धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने राजकीय धान क्रय केंद्र जंगीपुर का मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान क्रय विक्रय रजिस्टर को चेक किया। केंद्र पर कार्य में धीमी प्रगति पाये जाने पर प्रभारी शिव प्रकाश भारती को कार्य की गति को बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि धान क्रय सेंटर को प्रातः 9ः00 बजे खेलकर नाप-तौल शुरू कर दिया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं एवं नापतोल के बारे में पूछा तो संतोषजनक पाया गया।

उन्होंने केंद्र पर किसानों के लिए बैठने एवं पानी पीने की सुविधा का भी निरीक्षण किया। केंद्र पर 25 प्रतिशत किसान 20 क्विंटल से नीचे वाले हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने धान वजन मशीन पर धान रखकर एवं धान मापन यंत्र का भी निरीक्षण।

केंद्र पर 3375 बोरी बची है अवशेष

केंद्र पर 3375 बोरी अवशेष बची है। बताया गया कि धान का समर्थन मूल्य धान कॉमन रुपये 2040 एवं प्रति कुन्टल एवं ग्रेड-ए रू 2060 प्रति क्विंटल है। इस अवसर पर खाद्य विपरण अधिकारी रतन कुमार शुक्ला एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

'