गाजीपुर में एसडीएम ने सडक निर्माण कार्य रुकवाया, किसानों ने मुआवजें की मांग की
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के तिलवां से नरायनापुर तक जाने वाली सडक की लोनिवि के द्वारा मरम्मत के नाम पर किसानों की अनुमति के बिना मिट्टी खिदाई कर दिए जाने से दर्जनों किसानों की फसल क्षतिग्रस्त हो गई।
महकमें के इस गैर जिम्मेदराना रवैया से किसान आक्रोशित हो उठे,लोगों ने सम्बन्धित विभाग के द्वारा कराए जा रहे मरम्मत कार्यों व खेतों में बोई गई आलू,मटर,टमाटर चना आदि विभिन्न फसलों के बीच से मिट्टी खुदाई से फसलों के हो रहे नुकसान से आक्रोशित किसानों ने आज एसडीएम राजेश प्रसाद को लिखित शिकायती पत्र देकर काम को तत्काल रोकने की मांग किया ताकि फसलों को बचाया जा सके। वहीं सडक मरम्मत कार्य व खेतों से मिट्टी खोदाई रूकता न देख लोगों ने धरनाप्रदर्शन की चेतावनी दी ,जिसके बाद प्रशासनिक महकमें में हडकंम्प मच गया।
किसानों से वार्ता कर लोगों को आश्वासन दिया
एसडीएम राजेश प्रसाद मौके पर पहुंच गये। जिसके बाद उन्होंने मौके की नजाकत व फसलों के हो रहे नुकसान को देख किसानों से वार्ता कर लोगों को आश्वासन दिया। एवं सम्बन्धित विभाग के द्वारा कराए जा रहे कार्यों को एसडीएम ने तत्काल रोकवा दिया।तब जाकर किसान शान्त हुए,वहीं एसडीएम ने सडक निर्माण करा रहे सम्बन्धित विभाग को सख्त हिदायत दिया कि फसल कटने के बाद ही खेतों से मिट्टी की खोदाई किया जाए अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ कठोरतम कार्यवाई की जायेगी।
मिट्टी खोदकर फसलों को क्षतिग्रस्त कर दिया
क्षेत्रीय व स्थानीय किसानों ने सम्बन्धित विभाग पर गम्भीर आरोप लगाया कि किसानों के द्वारा बोई गई रबी की फसलों की बुआई की गई थी। जो बिना समय व बिना सूचना के विभाग के द्वारा सड़क की पटरी के निर्माण के नाम पर मिट्टी खोदकर फसलों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
किसानों ने मांग किया कि उन्हें हुए नुकसान की भरपाई / क्षतिपूर्ति तत्काल दिलाया जाए ।इस संम्बध में एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि फसलों के नुकसान की सूचना पर सडक मरम्मत कार्य रोकवा दिया गया है।