गाजीपुर में डीएम-एसपी ने की पैदल गश्त, लोगों को दिलाया सुरक्षा का अहसास
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में डीएम आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह ने बीती रात कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त किया। लोगों से शांति एवं सुरक्षा की बनाए रखने की अपील की। रूट मार्च के दौरान एसपी डीएम ने लोगों से बात की। जनपद में शांति और सुरक्षा को लेकर फीडबैक लिया।
कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर शहर में डीएम-एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। आमजन को सुरक्षा का अहसास दिलाया। पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दें। समस्या का समाधान किया जाएगा। दुकानदारों, व्यापारियों और क्षेत्रीय नागरिकों से एसपी ने बात की।
कोतवाली से शुरू हुआ पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह और जिलाधिकारी आर्यका अखौरी का पैदल गश्त कासिमाबाद बाजार की विभिन्न सड़कों से होते हुए गुजरा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस महकमे और जिला प्रशासन के तमाम अफसर और भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।