Today Breaking News

अवैध असलहा के साथ वांछित गिरफ्तार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करीमुद्दीनपुर पुलिस अवैध तमंचा के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर निवासी कुर्बान पुत्र मुन्ना नट को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास कामुपुर से गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। इसके संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर विश्वनाथ यादव ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का व्यक्ति है।

पकड़ा गया अभियुक्त अन्य मामले में भी थाने में निरुद्ध है। मुखबिर से मिली सूचना की यह व्यक्ति गलत मंसूबे के साथ कामुपुर स्थित अंडरपास के पास खड़ा है। जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। इसके पास से जमा तलाशी लेने पर 315 बोर का अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर इसे न्यायालय में पेश किया गया।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस अक्सर अपने मुखबिर के नेटवर्क से शातिर अपराधियों के बारे में जानकारी हासिल करती है। हम हम माधव माधव भैया से मुखबिर से मिली जानकारी के बिनाह पर ही पुलिस काम करते हुए उन्हें पकड़ने में कामयाबी हासिल कर लेती है। आगामी स्थानीय निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस वंचितों की धरपकड़ में तेजी लाई हुई है। इसी क्रम में विभिन्न तस्करों और वंचितों पर पुलिस मुखबिर ओके मार्ग पर नजर रखे हुए हैं।

 
 '