जेपी नड्डा और सीएम योगी आज आएंगे गाजीपुर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत गाजीपुर आ रहे हैं। उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रहेंगे। जेपी नड्डा और सीएम योगी सुबह 11:40 पर वाराणसी से हेलीकाप्टर से गाजीपुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ सुबह 11:50 बजे कुर्था गांव में पवहारी बाबा के आश्रम जाएंगे। जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ पवहारी बाबा आश्रम में दर्शन पूजन करेंगे और आश्रम में ही बीजेपी के बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।
इसके बाद दोपहर 12:25 बजे जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ एक होटल में पूर्व सैनिकों से मिलेंगे। इस दौरान पूर्व सैनिकों से संवाद और उनका सम्मान करेंगे। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 1:30 बजे आईटीआई मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद दोपहर 2:40 पर दोनों लोग बीजेपी जिला कार्यालय पहुंचेंगे। जहां लोकसभा संचालन समिति और जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
3:15 बजे गाजीपुर से वाराणसी रवाना होंगे
इन कार्यक्रमों के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 3:15 बजे गाजीपुर से वाराणसी रवाना होंगे। जेपी नड्डा और सीएम के आगमन के कार्यक्रम को लेकर गाजीपुर में सारी तैयारियां कर ली गई है।
कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा प्रशासन
गाजीपुर में जेपी नड्डा का ये दौरा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के चुनावी अभियान का आगाज माना जा रहा है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। तैयारियों में प्रशासनिक महकमे के साथ ही बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भी जुटे हुए हैं।