Today Breaking News

गाजीपुर से पूर्वांचल में मिशन-2024 का शंखनाद करेंगे जेपी नड्डा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने हारी हुई सीटों पर मजबूती के लिए कवायद तेज कर दी है। गाजीपुर में लोकसभा चुनाव 2019 और विधानसभा चुनाव 2022 में बुरी तरह शिकस्त पाई भाजपा अब इसे पाने में जुटी है। पूर्वांचल की सबसे कमजोर सीट गाजीपुर लोकसभा से चुनावी अभियान का भाजपा आगाज करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा के 20 जनवरी को जनसभा कर जनसमर्थन के लिए चुनावी शंखनाद करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन को लेकर जोर शोर से तैयारियां हो रही हैं। गाजीपुर-वाराणसी हाईवे स्थित आईटीआई मैदान को जनसभा के लिए चुना गया है। भाजपा प्रदेश महामंत्री और काशी क्षेत्र के प्रभारी सांसद सुब्रत पाठक ने सोमवार को गाजीपुर पहुंचकर मैदान पर सहमति भी जता दी। इसके बाद भाजपा कार्यालय पहुंचकर जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग मुलाकात की। कार्यालय के सभागार में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता और क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव मौजूदगी में तैयारियों की समीक्षा की।

सोमवार को पार्टीकार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि तमाम विकास कार्य कराने के बावजूद 2019 मे भारतीय जनता पार्टी लोकसभा गाजीपुर विजय से वंचित रह गई, जब जम्मू कश्मीर मे धारा 370 समाप्त करने का इतिहास लिखा जाएगा तब गाजीपुर लोकसभा में विपक्षी विचारधारा के नेतृत्व के लिए जाना जाएगा। 2024 में गाजीपुर इस गलती का सुधार आसानी से कर सकता है।

इस दौरान  क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, जिला प्रभारी अशोक मिश्रा लोकसभा संयोजक कृष्णबिहारी राय, सरिता अग्रवाल, दीलीप पटेल, सुशील उपाध्याय, रवि प्रकाश पांडेय, ब्लाक प्रमुख अवधेश राय, राजन सिंह, मनोज गुप्ता,योगेन्द्र सिंह, राजेश राजभर,वृजनन्दन सिंह, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, विनोद अग्रवाल, रामनरेश कुशवाहा, संकठा मिश्रा, डा मुराहु राजभर, शशिकान्त शर्मा  शामिल रहे।

 
 '