Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामिया गैंगस्टर को दबोचा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर जिले की भांवरकोल थाना पुलिस ने दस हजार के इनामिया और गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त जोगिंदर गुप्ता को गिरफ्तार किया है। जोगिंदर को गौवंश तस्करी के मामले में भी भाँवरकोल पुलिस को इसकी तलाश थी।

थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय और एसआई रविप्रकाश अपने मातहतों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे कि उन्हें उन्हें सूचना मिली कि अलग-अलग कई मामलों में वांछित जोगिंदर गुप्ता कहीं जाने की फिराक में है।मुखबिर से मिली सूचना पर वर्कआउट करते हुए पुलिस ने 10000 के इनमियां जोगिंदर गुप्ता को धर दबोचा । गुप्ता पर भांवरकोल थाना अंतर्गत गौ तस्करी का मुकदमा दर्ज है। साथ ही साथ इस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया गया है। भांवरकोल पुलिस के अनुसार इनानिया जोगिंदर गुप्ता को सोमवार की सुबह 7.45 बजे बीरपुर मोड़ के समीप से पुलिस ने पकड़ा है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय के अनुसार वांछित अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जोगिंदर गुप्ता को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय के साथ कॉन्स्टेबल देवेन्द्र कुमार यादव , चन्दभान बिन्द,शुभम,प्रियंका राव,एकता आदि शामिल रहे। पुलिस अकसर अपराधियों पर अपने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काम करते हुए उन्हें पकड़ने में कामयाब रहती है।

 
 '