Today Breaking News

नेपाल विमान हादसे में मारे गए गाजीपुर के चार युवकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला प्रशासन नेपाल विमान हादसे में मृत गाजीपुर के चार युवकों के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मालूम हो कि आर्थिक सहायता न मिलने और इस मामले में प्रशासन की लापरवाही से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आज चक्का जाम करते हुए प्रदर्शन किया। जिसे किसी तरह जिला प्रशासन ने समझा-बुझाकर समाप्त कराया।

रविवार को नेपाल में हुए विमान हादसे में मृत व्यक्तियों के साथ ही जनपद गाजीपुर के भी 4 व्यक्तियों के मरने की खबर लगते ही परिजनों में जहां कोहराम मच गया। जिला प्रशासन ने जनपद गाजीपुर के मृत व्यक्तियों की खबर प्राप्त होने पर उनके सम्बन्ध में जानकारी संकलित करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी। जिला प्रशासन ने बताया कि नेपाल में भारतीय दूतावास से जानकारी हासिल की।

भारतीय दूतावास से आई सूचना

नेपाल में भारतीय दूतावास में कार्यरत दिवाकर शर्मा ने जनपद के 4 व्यक्ति की दुर्घटना में मृत होने की जानकारी जिला प्रशासन को दी और उनके नाम बताते हुए उनके आधार कार्ड शेयर किये। मृतकों में अभिषेक कुशवाहा, सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा एंव अनिल कुमार राजभर हैं।

डीएम ने सहायता का दिया आश्वासन

जिलाधिकारी ने विमान दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिये जाने हेतु उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार कासिमाबाद को भेजा गया। सभी मृतकों के परिजन की आर्थिक स्थिति का आकलन कर मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायतार्थ धनराशि दिये जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया जा चुका है।

उक्त प्रस्ताव के आधार पर शासन को आख्या प्रेषित कर सहायतार्थ धनराशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जायेगा। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अन्य अनुमन्य सहायतार्थ धनराशि उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया जा चुका है।

 
 '